दो बार की चैंपियन कोलकाता आज चेन्नई के खिलाफ अपने इंडियन टी-20 लीग 2022 संस्करण के लिए अभियान की शुरुआत करेगी। यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। कोलकाता की कप्तानी श्रेयस अय्यर करेंगे, जिन्हें फ्रेंचाइजी ने मेगा नीलामी 12.25 करोड़ रुपये की मोटी कीमत पर टीम में शामिल किया।
वहीं मुकाबले से पहले कोलकाता के मुख्य कोच ब्रेंडन मैकुलम ने श्रेयस अय्यर की जमकर तारीफ की। न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान का मानना है कि श्रेयस के पास खेल का सुपरस्टार बनने की काबिलियत है। उन्होंने यह भी कहा कि श्रेयर अय्यर फ्रेंचाइजी के लिए प्लेयर ऑफ द डिकेड बन सकते हैं।
अय्यर में सुपरस्टार बनने की क्षमता
मैकुलम ने कहा कि वह फ्रेंचाइजी के लिए एक शानदार खरीद रहे। वह फ्रेंचाइजी के लिए प्लेयर ऑफ द डिकेड हो सकते हैं। हमें कहीं से शुरुआत करना है और वह कल है। उन्होंने आगे कहा कि श्रेयस का क्या खेल है और वह क्या हासिल करने में सक्षम हैं, इसको देखते हुए वह पहले ही दुनिया भर में सम्मानित हैं। मुझे लगता है कि उनमें खेल का सुपरस्टार बनने की क्षमता है। इसलिए मैं उनके साथ काम करने के लिए और इंतजार नहीं कर सकता।
उन्होंने आगे कहा कि नए कप्तान के तेवर बिल्कुल वैसे ही है, जैसा उनके पास उनके खेल के दिनों में था। उन्होंने कहा, हम दोनों एक समान चीजें साझा करते हैं। बता दें कि कोलकाता ने पिछले महीने की मेगा नीलामी में श्रेयस को खरीदा और टूर्नामेंट से पहले टीम का कप्तान बनाया।
हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ समाप्त हुए टी-20 सीरीज में श्रेयस अय्यर ने शानदार प्रदर्शन किया और उन्होंने तीन मैचों में दो अर्धशतक जमाए। इसलिए अय्यर को उम्मीद होगी कि वह उसी फॉर्म को टूर्नामेंट में भी बरकरार रखे। वहीं श्रेयस अय्यर के नेतृत्व में कोलकाता इंडियन टी-20 लीग में आज शाम साढ़े सात बजे मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में चेन्नई के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी।