इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच लंदन के ऐतिहासिक लॉर्डस मैदान में एशेज सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। एशेज के पहले रोमांचक मुकाबले में इंग्लिश टीम को 2 विकेट से शिकस्त का सामना करना पड़ा था। जिसके बाद से कई दिग्गज इंग्लिश खिलाड़ियों ने इंग्लैंड टीम के बैजबॉल तरीके से बल्लेबाजी करने पर कड़ी आलोचना की थी। बैजबॉल का नामकरण इंग्लिश टीम के मौजूदा कोच ब्रेंडन मैकुलम के नाम पर दिया गया है। हालांकि एशेज सीरीज के अलावा इंग्लिश टीम का बैजबॉल मेथड काफी सफल रहा।
टीम ने इस तरीके से कई द्विपक्षीय सीरीज अपने नाम की है। जिनमें पाकिस्तान से लेकर आयरलैंड के खिलाफ खेली गई सीरीज शामिल है। इस बीच एशेज सीरीज के दूसरे मुकाबले के दौरान इंग्लिश टीम के बल्लेबाजों के लगातार विकेट गिरने के बाद मुख्य कोच ब्रेंडन मैकुलम अपनी टीम के प्रदर्शन से साफ रूप से निराश दिखे। इसी बीच मैकुलम की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसमें मैकुलम मुंह लटकाए नजर आ रहे हैं। फैंस इस वायरल तस्वीर पर मजेदार रिएक्शन देते नजर आ रहे हैं।
सीरीज बराबरी के लिए इंग्लिश टीम को 257 रनों की दरकार
इंग्लिश टीम ने पहले मुकाबले में मिली करारी हार को भुलाकर दूसरे मुकाबले में सीरीज बराबर करने के इरादे से उतरी थी। इंग्लिश टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था। पहली पारी में 416 रन बनाकर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने इंग्लिश टीम को 325 रनों पर सिमेट दिया। 91 रनों की बढ़त हासिल करने के बाद, ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लिश टीम को अंतिम पारी में जीत के लिए 371 रनों का लक्ष्य दिया है।
चौथे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लिश टीम ने 371 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 114 रन बना लिए है। इंग्लैंड को अभी भी सीरीज बराबर करने के लिए 257 रनों की जरूरत है। वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम 6 विकेट लेकर बढ़त को 2-0 करने की कोशिश करेगी। हालांकि, ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी आक्रमण के सामने इंग्लैंड के लिए यह आसान नहीं होगा।
यहां देखिए सोशल मीडिया पर फैंस के रिएक्शन
The moment you realize the opponent isn't a minnow like Pakistan!
— Sathish Kumar (@Sathish12369) July 1, 2023
This is test cricket Bro, not T20 ☕😂
— Anonymous (@agent5168) July 1, 2023
BazzBall now exposed Fully ☕😂
His own balls are lost somewhere… Kindly return to NZ and play golf there. Test cricket is not for you.
— Gaurav singh (@loggerheads24) July 1, 2023
All the over hyped Bazball is gone after thrashing Pakistan😂😅 😂
— 𝓡𝓪𝓱𝓾𝓵 𝓡𝓪𝓴𝓱𝓸𝓭𝓲𝔂𝓪7 (@rahulmeena6604) July 1, 2023
Wrong bazball downloaded 🙃
— 𝙃 シ 🕊️ (@cricket__hub) July 1, 2023
Not true. His face is like this even when they were winning
— Atif (@Nd1691) July 2, 2023
Result is secondary but atleast u have to try. We love him just because of his fearless approach. ❤❤
— svmanth.K.akhil (@htnamvsmi) July 2, 2023
Bazball failed and it had to fail !!
— Saurabh Tripathi 🇮🇳 (@SaurabhCinemuse) July 1, 2023
His own balls are lost somewhere… Kindly return to NZ and play golf there. Test cricket is not for you.
— Gaurav singh (@loggerheads24) July 1, 2023
Won two home series and people suddenly started scream BAZBALL. Can't even stand against Australia in Australia and can't win in England in an Ashes.
— MANJIT (@MANJITSINGHAR) July 1, 2023