Advertisment

इयोन मॉर्गन के संन्यास की अफवाहों के बीच इंग्लैंड टेस्ट टीम के मुख्य कोच ब्रैंडन मैकुलम ने दिया बड़ा बयान

सूत्रों के अनुसार इंग्लैंड की विश्व कप विजेता टीम के कप्तान इयोन मॉर्गन इस हफ्ते संन्यास की घोषणा कर सकते हैं।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Eoin Morgan

Eoin Morgan ( Image Credit: Twitter)

सूत्रों के अनुसार इंग्लैंड के विश्व कप विजेता टीम के कप्तान इयोन मॉर्गन इस हफ्ते संन्यास की घोषणा कर सकते हैं। पहले खबर यह थी की वह अपनी कप्तानी छोड़ेंगे लेकिन अब यह खबर सामने आई है कि वह संन्यास ले सकते हैं। इसके बाद से इस बात पर चर्चा चल रही है कि लिमिटेड ओवर फॉर्मेट में कौन इंग्लैंड टीम का कप्तान होगा। इस मामले में जॉस बटलर और मोईन अली का नाम सबसे आगे चल रहा है। मॉर्गन के संन्यास की अफवाहों के बीच इंग्लैंड टेस्ट टीम के हेड कोच ब्रेंडन मैकुलम ने भी मॉर्गन को लेकर बयान दिए है।

Advertisment

मैकुलम ने कही ये बात 

मैकुलम का कहना है कि जॉस बटलर, जॉनी बेयरस्टो, जेसन रॉय और बेन स्टोक्स जैसे खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्टार प्लेयर बनाने का मुख्य श्रेय मॉर्गन को जाता है। मॉर्गन के बाद लिमिटेड ओवर फॉर्मेट के कप्तान के लिए बटलर को ही चुना जा सकता है क्योंकि 2015 से मॉर्गन के नेतृत्व में बटलर उप-कप्तान की भूमिका में हैं।

स्काई स्पोर्ट्स से बातचीत में मैकुलम ने कहा कि, "मॉर्गन सिर्फ इंग्लैंड क्रिकेट नहीं बल्कि पूरे विश्व क्रिकेट के लिए सबसे सर्वश्रेष्ठ शख्सियतों में से एक हैं। इंग्लैंड के कप्तान के रूप में उनकी भूमिका अहम रही है और इंग्लैंड के क्रिकेट में मुख्य बदलावों का श्रेय मॉर्गन को ही जाता है। मॉर्गन ने वर्ल्ड कप जीता है और आज हम जॉस बटलर, जॉनी बेयरस्टो, जेसन रॉय और बेन स्टोक्स जैसे खिलाड़ियों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देख रहे हैं तो उसके पीछे मॉर्गन के नेतृत्व का ही हाथ है।"

Advertisment

कैसा रहा मॉर्गन का फॉर्म

35 वर्षीय इस बाएं हाथ के बल्लेबाज ने आयरलैंड की तरफ से साल 2006 में डेब्यू किया था लेकिन 2009 में वह इंग्लैंड की तरफ से खेलने लगे। 2014 में मॉर्गन ने एलिस्टर कुक की जगह कप्तानी संभाली जिसके बाद से इंग्लैंड में वह एक प्रभावशाली खिलाड़ी के रूप में उभरें।

2021 के बाद से मॉर्गन अपनी फिटनेस और फॉर्म को लेकर जूझ रहे हैं। मॉर्गन ने नीदरलैंड के खिलाफ सीरीज से पहले संन्यास के संकेत दिए थे। अगर आने वाले मैचों में भी वो फॉर्म में वापसी नहीं कर पाते हैं तो मॉर्गन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं। नीदरलैंड के साथ तीन मैचों की श्रृंखला में इंग्लैंड ने 3-0 से जीत हासिल की थी। मॉर्गन दो मैचों में डक पर आउट हो गए थे और तीसरे मैच में वह चोटिल होने के कारण बाहर हो गए थे।

General News England Eoin Morgan Brendon McCullum