Advertisment

ब्रेट ली ने उमरान मलिक की तुलना पाकिस्तान के दिग्गज गेंदबाज से की, बताई ये वजह

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने उमरान मलिक की तुलना पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वकार यूनिस से की है।

author-image
Justin Joseph
New Update
Umran Malik: (Image Source: BCCI/IPL)

Umran Malik: (Image Source: BCCI/IPL)

उमरान मलिक ने अपनी तेज गेंदबाजी से शोएब अख्तर, हरभजन सिंह समेत कई दिग्गजों को प्रभावित किया है। अब इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली का नाम भी शामिल हो गया है। उन्होंने उमरान मलिक की तुलना पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वकार यूनिस से की है और कहा कि मलिक की गेंदबाजी उन्हें महान तेज गेंदबाज की याद दिलाता है।

Advertisment

इंडियन टी-20 लीग 2022 में हैदराबाद की ओर से खेलते हुए उमरान मलिक ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने लगातार 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी की है, जिससे विपक्षी बल्लेबाजों को उनकी गेंद खेलने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। इसका ईनाम भी मलिक को मिला है। उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है।

ब्रेट ली उमरान मलिक के बड़े प्रशंसक

हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार ब्रेट ली ने कहा, मैं बड़ा प्रशंसक हूं। मुझे लगता है कि उमरान मलिक के पास काफी तेज गति से गेंदबाजी करने की क्षमता है। वह एक कम्पटीटर है, वह एक टॉप क्लास खिलाड़ी है, जो अतीत के दिग्गज खिलाड़ियों की तरह दौड़ता है और वकार यूनिस वह व्यक्ति हैं जो दिमाग में आते हैं।

Advertisment

इससे पहले शोएब अख्तर भी उमरान मलिक की तारीफ कर चुके हैं। जम्मू कश्मीर के गेंदबाज ने इंडियन टी-20 लीग 2022 में शानदार प्रदर्शन करते हुए 14 मैचों में 22 विकेट हासिल किए। उन्होंने गुजरात के खिलाफ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और 25 रन देकर पांच विकेट चटकाए।

कोहली के खराब फॉर्म पर बात की

ब्रेट ली ने इस दौरान विराट कोहली के खराब फॉर्म पर भी बात की। उन्होंने कहा, मैं दुनिया में बहुत से लोगों की तरह कोहली का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं। मैं बस यही उम्मीद करता हूं कि उन्हें उनका अवसर मिले। उन्हें कुछ समय चाहिए। वह परिवार के साथ कुछ समय बिताएं और उम्मीद है कि हम उन्हें कुछ शतक बनाते हुए देख सकते हैं।

Cricket News India General News INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 Hyderabad Umran Malik