लीजेंड्स लीग क्रिकेट में गुरुवार 27 जनवरी को इंडिया महाराज और वर्ल्ड जायंट्स के बीच अंतिम लीग मुकाबला खेला गया, जो बेहद रोमांचक रहा। टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाने के लिए इंडिया महाराजा जीत की स्थिति में थी, लेकिन अंतिम ओवर में ब्रेट ली ने मैच ही पलट दिया और वर्ल्ड जायंट्स ने 5 रन से जीत दर्ज की। इसके बाद यह सुनिश्चित हो गया है कि फाइनल में वर्ल्ड जायंट्स का सामना एशिया लायंस से होगा।
इंडिया महराजा 229 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मजबूत स्थिति में थी। इरफान पठान 18 गेंदों में टूर्नामेंट का सबसे तेज अर्धशतक लगाकर क्रीज पर जमे हुए थे, लेकिन अंतिम ओवर में ब्रेट ली ने 8 रन का शानदार तरीके से बचाव किया। उन्होंने ओवर की शुरुआत वाइड के साथ की, लेकिन अगली ही गेंद पर इरफान पठान को कैच आउट करा दिया। पठान 21 गेंदों में 56 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
ब्रेट ली ने अंतिम ओवर में किया 8 रन का बचाव
फिर रजत भाटिया ने ऑफ साइड पर बड़ा शॉट लगाने की कोशिश की, लेकिन फिल्डर ने कैच छोड़ दिया। इस तरह एक रन के साथ स्ट्राइक पर आविष्कार साल्वी आ गए। साल्वी के दो गेंद डॉट होने के बाद पांचवें गेंद पर भाटिया ने बाई रन लेने की कोशिश की, लेकिन विकेटकीपर के सटीक थ्रो पर वह रन आउट हो गए।
45 साल की उम्र में ब्रेट की गेंदबाजी में वहीं धार देखने को मिली, जब वे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहे थे। इसके बाद ब्रेट ली ने भंडारी को अंतिम गेंद भी डॉट करा दिया। इस तरह इंडिया महराजा 229 रन के लक्ष्य के करीब पहुंचकर सिर्फ 5 रन से मुकाबला हार गई।
एक समय इंडिया महराजा जीत की दहलीज पर खड़ी थी, जब इरफान क्रीज पर खड़े थे। लेकिन ब्रेट ली ने अंतिम ओवर में केवल 2 रन देकर मैच वर्ल्ड जायंट्स के झोली में डाल दिया। वर्ल्ड जायंट्स की टीम फाइनल में पहले ही पहुंच चुकी थी और अब उसका सामना 29 जनवरी को फाइनल में एशिया लायंस से होगा।
यहां देखिए अंतिम ओवर का रोमांच-
@BrettLee_58 just defended 7 runs from 6 balls in @llct20.
— Mustafa Abid (@mmustafa_abid) January 27, 2022
Binga doing what he used to do⚡#LegendsLeagueCricket pic.twitter.com/qxxnv0Ogi0
इससे पहले वर्ल्ड जायंट्स ने हर्सल गिब्स के शानदार 86 रन, और मस्टर्स के 57 रनों की मदद से 20 ओवर में 5 विकेट पर 228 रन बनाए। जवाब में इंडिया महाराज के लिए नमन ओझा ने 95 रनों की पारी खेली, जबकि युसूफ पठान ने 22 गेंदों में 45 रन बनाए।