/sky247-hindi/media/post_banners/GXzw3GMq2nCTvSppKFOo.jpg)
Virat Kohli
विराट कोहली के रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कप्तानी छोड़ने का फैसला कुछ लोगों के लिए हैरान करने वाला है। कई क्रिकेट विशेषज्ञों ने उनके इस फैसले पर तीखी प्रतिक्रिया दी, लेकिन वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ब्रायन लारा ने उनके फैसले के लिए उनका समर्थन किया है। ब्रायन लारा ने कहा कि मुझे गर्व है कि कोहली जैसे खिलाड़ी ने अपने कैरियर के ऊंचाई पर इस तरह के फैसले लिए।
लारा ने कोहली के फैसले की सराहना की
कोहली ने अपने फैसले की घोषणा करते हुए कहा कि वह बल्लेबाजी पर ध्यान देना चाहते हैं और आरसीबी को खिताब जीतने में मदद करना चाहते हैं। उन्होंने T20I कप्तानी छोड़ने की अपनी घोषणा के दौरान पहले ही कहा था कि वह बेहतर फोकस के साथ टेस्ट और एकदिवसीय मैचों में भारत का नेतृत्व करना चाहते हैं।
लारा ने कोहली के फैसले की सराहना की। लारा ने कहा कहा कि तीनों प्रारूपों में कप्तानी करना और खेलना काफी मुश्किल है। वे अपने कार्यभार को समझते हैं और अपनी जिम्मेदारी निभाना चाहते हैं। हमारे समय में सिर्फ दो फार्मेट थे, तो स्पष्ट रूप से समझता हूं कि कोहली ने क्यों फैसला किया।
कोहली हर फार्मेट में खेल रहे
ब्रायन लारा ने कहा कि अब खेल के 3 फार्मेट है, लेकिन हम पहले की बात करे तो तो सिर्फ टेस्ट क्रिकेट और 50 ओवर का फार्मेट था। कोहली हर फार्मेट में खेल रहे हैं। अब उन्हें लगता है कि सिर्फ टेस्ट क्रिकेट और 50 ओवर के फार्मेट पर फोकस करना चाहिए और टी20 की जिम्मेदारी किसी और को देना चाहिए।
कैरियर के ऊंचाई पर इस तरह के लिए फैसले
उन्होंने आगे कहा कि कोहली इस समय अपना सर्वश्रेष्ठ नहीं कर पा रहे, बल्ले से शतक नहीं आ रहे तो उनके कप्तानी पर सवाल उठने लगे। कोहली ने दावा किया कि वह सन्यास लेते समय तक आरसीबी के लिए खेलना चाहते हैं। लारा ने कहा कि मुझे गर्व है कि कोहली ने अपने कैरियर के ऊंचाई पर इस तरह के फैसले लिए।
/sky247-hindi/media/agency_attachments/Gp7OhjtPJUgJXHsPQxgR.png)
/sky247-hindi/media/media_files/dxXjCQM1LTljwI6rkSTc.jpg)
Follow Us/sky247-hindi/media/media_files/6tJrsxihTNWWadxPdevC.jpg)