वेस्टइंडीज और भारत के बीच दूसरा और आखिरी टेस्ट आज यानी 20 जुलाई से त्रिनिदाद के क्वींस पार्क ओवल स्टेडियम में शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा। टीम इंडिया सीरीज के पहले टेस्ट मुकाबले में कैरेबियन टीम को पारी और 141 रनों से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना चुकी है। भारत सीरीज का आखिरी टेस्ट खेलने क्वींस पार्क में पहुंच चुकी है। यह बहुत लंबे समय के बाद कोई एशियाई टीम क्वींस पार्क ओवल में कोई टेस्ट मैच खेलेगी। सबसे पहले 1976 में भारत ने 406 रनों के विशाल लक्ष्य को केवल चार विकेट खोकर हासिल कर लिया था।
तब इस हार ने वेस्टइंडीज क्रिकेट को हमेशा के लिए बदल दिया क्योंकि तत्कालीन कप्तान क्लाइव लॉयड ने टीम से दो स्पिनरों को बाहर करने का फैसला करते हुए चार तेज गेंदबाजों के साथ जाने का निश्चय किया। इसके चलते आगामी कुछ सालों में वेस्टइंडीज का शानदार और खतरनाक गेंदबाजी अटैक तैयार हो गया था। जिसने दुनियाभर के बल्लेबाजों को हिलाकर रख दिया था।
लेकिन इन 50 सालों में चीजें काफी हद तक बदल गई हैं। अब कैरेबियन टीम की हालत बेहद खराब है। टीम पिछले कुछ सालों से वर्ल्ड कप क्वालिफायर में ही किसी छोटी टीम से हारकर बाहर हो रही है। कैरेबियाई टीम पहले 2019 वर्ल्ड कप के लिए सीधे क्वालीफाई करने में असफल रही और 2023 के आगामी वनडे वर्ल्ड कप के लिए भी क्वालीफाई नहीं कर सकी। वहीं भारतीय क्रिकेट को इस समय दुनिया की सबसे सफल टीमों में गिना जाने लगा है।
कैरेबियन स्टार ब्रायन लारा से मिले पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली
क्वींस पार्क में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मुकाबले में भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली बड़ा कीर्तिमान रचने वाले हैं। यह मुकाबला विराट कोहली के करियर का तीन फॉर्मेटों में मिलाकर 500वां इंटरनेशनल मुकाबला होगा। इस बीच क्वींस पार्क में विराट कोहली की मुलाकात कैरेबियन दिग्गज ब्रायन लारा से हुई।
कोहली से मुलाकात के दौरान लारा फोन पर बात कर रहे थे। लेकिन कोहली को देख लारा ने कॉल काटकर बात की। इसके बाद कैरेबियन स्टार ने भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ सहित कई खिलाड़ियों से मुलाकात की। इस घटना का वीडियों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
यहां देखिए वायरल वीडियो
The West Indies legend Brian Lara catching up with Indian players. pic.twitter.com/G9Ynv9zzyP
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 19, 2023