BBL 2021-22 : ब्रिस्बेन हीट ने एडिलेड स्ट्राइकर्स पर दर्ज की 39 रनों से जीत, बेन डकेट ने जड़ा शानदार अर्धशतक

बीबीएल 2021-22 के 18वें मुकाबले में ब्रिस्बेन हीट ने एडिलेड स्ट्राइकर्स को 39 रनों से हरा दिया। टूर्नामेंट में ब्रिस्बेन की यह दूसरी जीत है।

author-image
By Justin Joseph
New Update
Brisbane Heat.

Brisbane Heat.

बीबीएल 2021-22 के 18वें मुकाबले में ब्रिस्बेन हीट ने एडिलेड स्ट्राइकर्स को 39 रनों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ब्रिस्बेन हीट ने 20 ओवर में 208 रन का विशाल स्कोर बनाया। बेन डकेट ने 78 रनों की शानदार पारी खेली। इसके अलावा सैम हेजलेट ने 30 गेंदों में ताबड़तोड़ 49 रन बनाये। जवाब में एडिलेड स्ट्राइकर्स की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 169 रन ही बना सकी। ब्रिस्बेन की टूर्नामेंट में पांच मैचों में यह दूसरी जीत है।

ब्रिस्बेन ने बनाया विशाल लक्ष्य

बिग बैश लीग 2021 में 18वां मैच ब्रिस्बेन हीट और एडिलेड स्ट्राइकर्स के बीच हुआ। मैच में टॉस जीतकर ब्रिस्बेन हीट ने बल्लेबाजी चुनी। क्रिस लिन को शुरुआत तो अच्छी मिली, लेकिन पहले ओवर की पांचवी गेंद पर एगर ने उन्हे आउट कर दिया। वह 5 गेंदों में 10 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद टॉम कूपर (16) भी जल्द आउट हो गए।

मैक्स ब्रायंट और बेन डकेट ने तेजी से रन बटोरे और सिर्फ चार ओवर में टीम का स्कोर 50 तक पहुंचा दिया। दोनों बल्लेबाजों ने तीसरे विकेट के लिए 40 रन की साझेदारी की। मैक्स ब्रायंट 20 गेंदों में 32 रन बनाकर राशिद खान के शिकार बने। इसके बाद बेन डकेट और सैम हैजलेट ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए टीम के लिए विशाल लक्ष्य की नींव रखी।

बेन डकेट के बल्ले से 78 रनों की तूफानी पारी निकली, जबकि सैम हैजलेट ने 30 गेंदों में 49 रन बनाये। ब्रिस्बेन ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 208 रन बनाये। एडिलेड के लिए राशिद खान ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए, जबकि वेस एगर और पीटर सिडल को 2-2 विकेट मिले।

जोनाथन वेल्स का प्रयास हुआ व्यर्थ

टारगेट का पीछा करने उतरी एडिलेड स्ट्राइकर्स के लिए मैथ्य शॉर्ट ने जोरदार शुरुआत की और दूसरे व तीसरे गेंद पर लगातार छक्के जड़कर अपनी मंशा साफ कर दी। लेकिन ओवर की पांचवी गेंद पर मैथ्यू शॉर्ट 14 रन बनाकर पवेलियन लौट गये। इसके बाद जेक वेदराल्ड (1) भी जल्द आउट हो गये। दो विकेट जल्दी गिरने के बाद मैट रेनशॉ और जोनाथन वेल्स ने क्रीज पर पांव जमाया।

दोनों बल्लेबाजों ने पारी के छठे ओवर तक 50 रन का आंकड़ा पार कर लिया। इस बीच जोनाथन वेल्स ने अपना अर्धशतक पूरा किया। हालांकि 88 के स्कोर पर एडिलेड स्ट्राइकर्स को तीसरा झटका लगा। मैट रेनशॉ (22) को जेम्स बाजले ने डकेट के हाथों कैच कराया। इसके कुछ देर बाद जोनाथन वेल्स (55) भी पवेलियन लौट गये। अंत में थॉमस केली (27), हैरी निल्सन (10) और जार्ज गॉर्टन (19) ने जीत के प्रयास किए लेकिन सफल नहीं हो सके।

एडिलेड स्ट्राइकर्स की पूरी टीम निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 169 रन ही बना सकी और मुकाबला 39 रन से हार गई। ब्रिस्बेन के लिए मैथ्यू कुहनेमैन और मार्क स्टेकी ने तीन-तीन विकेट चटकाए, जबकि जेम्स बाजले को 2 विकेट मिले। बेन डकेट को उनकी शानदार बल्लेबाजी और दो कैच पकड़ने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

Latest Stories