पाकिस्तान में जन्में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने आगामी बिग बैश लीग सीजन के लिए ब्रिस्बेन हीट के साथ 4 साल का कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लिया है। ख्वाजा की पुरानी टीम सिडनी थंडर थी जिसके लिए वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। ख्वाजा ने कॉन्ट्रैक्ट साइन करने के बाद बयान दिया की मैं बहुत ही उत्सुक हूं कि मेरी घर वापसी हो रही है। दरअसल, ख्वाजा ब्रिस्बेन में अपने परिवार के साथ रहते हैं।
उस्मान ख्वाजा ने क्या कहा
ब्रिस्बेन हीट ने ख्वाजा को कप्तान के तौर पर साइन करने के बाद 29 जून को इसकी घोषणा कर दी। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने कहा कि, "मैं हमेशा से सिडनी थंडर की तरफ से करियर समाप्त करना चाहता था लेकिन कब क्या हो जाए किसी को नहीं पता। कैसे चीजें बदलती हैं ये सोचा भी नहीं जा सकता।"
उन्होंने आगे कहा कि, "मैं लंबे समय से कह रहा हूं की ब्रिस्बेन और क्वीन्सलैंड मेरे घर हैं और मेरे लिए ये बहुत मायने रखते हैं। अब मैं क्वीन्सलैंड की कप्तानी छोड़ ब्रिस्बेन में जा रहा हूं। मेरे लिए यह सफर बड़ा ही रोमांचक है।"'
ख्वाजा ने दूसरी टीम में जानें को लेकर कहा कि, "मैं थंडर और थंडर नेशन से बहुत प्यार करता हूं, लेकिन यह बदलाव शायद मेरे लिए सही था। मेरे लिए दूसरी टीम में जाना आसान नहीं था लेकिन शायद यह फैसला सही समय पर आया।"
ट्रेविस हेड के कोरोना संक्रमित होने के चलते उस्मान ख्वाजा को साल 2022 में टेस्ट में वापसी का मौका मिला। उस्मान ने पिछली 9 टेस्ट पारियों में 751 रन बनाए हैं, जिसमें चार शतक शामिल हैं। ख्वाजा फिलहाल शानदार फॉर्म में नजर आ रहे।
ख्वाजा क्रिस लिन की जगह ब्रिस्बेन टीम की कप्तानी की कमान संभालेंगे। टीम ने 11 सीजन क्लब के साथ खेलने के बाद इस साल क्रिस लिन को नहीं चुना। हालांकि ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट ड्यूटी में रहने के कारण वह बीबीएल के पहले भाग में उपलब्ध नहीं होंगे। ख्वाजा की जगह जिमी पियर्सन टीम में कप्तान का पद संभालेंगे।