in

BBL 2021-22 : ब्रिस्बेन हीट की जीत में जेवियर बार्टलेट चमके, होबार्ट हरिकेन्स को मिली 14 रनों से हार

जेवियर बार्टलेट ने सबसे अधिक 4 विकेट लिए।

Brisbane Heat.
Brisbane Heat.

बिग बैश लीग 2021-22 में आज खेले गये 29वें मैच में ब्रिस्बेन हीट ने होबार्ट हरिकेन्स को 14 रनों से मात दी। ब्रिस्बेन हीट की टूर्नामेंट में यह तीसरी जीत है। इससे पहले ब्रिस्बेन ने जेम्स बाजली के नाबाद 44 रनों की मदद से 20 ओवर में 150 रन बनाये। जवाब में होबार्ट हरिकेन्स की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 136 रन ही बना सकी।

बिग बैश लीग में 29वां मुकाबला ब्रिस्बेन हीट और होबार्ट हरिकेन्स के बीच खेला गया। मैच में टॉस जीतकर होबार्ट हरिकेन्स ने गेंदबाजी चुनी। इस प्रकार पहले बल्लेबाजी को आमंत्रित ब्रिस्बेन हीट की शुरुआत अच्छी नहीं हुई और उसे 7 रन के स्कोर पर जिमी पीयरसन के रूप में पहला झटका लगा। वह 5 रन बनाकर रिले मेरेडिथ के शिकार बने।

जेम्स बाजली ने अंत में बनाये महत्वपूर्ण रन

इसके बाद बेन डकेट (5) भी जल्द आउट हो गए। क्रिस लिन भी ज्यादा देर तक मैदान में टिक नहीं सके और 13 के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गए। टॉम रोजर्स और नाथन एलिस की कसी हुई गेंदबाजी के सामने ब्रिस्बेन का मध्यक्रम लड़खड़ा गया। हालांकि अंत में जेम्स बाजली ने 27 गेंदों में 44 रन की नाबाद पारी खेलकर टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।

ब्रिस्बेन ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 150 रन बनाए। सैम हेजलेट ने 26 रन की पारी खेली, जबकि जेक वेदराल्ड ने 28 रन का योगदान दिया। होबार्ट हरिकेन्स की ओर से नाथन एलिस ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए, जबकि टॉम रोजर्स को 2 विकेट मिले।

वेड और मैकडेर्मोट सस्ते में पवेलियन लौटे

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी होबार्ट हरिकेन्स की शुरुआत बेहद खराब रही और 1 रन के स्कोर पर उसे पहला झटका लगा। मैथ्यू वेड सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद शानदार फॉर्म में चल रहे बेन मैकडेर्मोट (0) भी पवेलियन लौट गये। हालांकि इसके बाद मध्यक्रम के बल्लेबाजों ने कोशिशें की, लेकिन सफल नहीं हो सके।

शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों के सस्ते में आउट होने का परिणाम रहा कि होबार्ट हरिकेन्स की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 136 रन ही बना सकी। हरिकेन्स के लिए टॉम रोजर्स ने सर्वाधिक नाबाद 33 रन बनाए। वहीं डी आर्की शॉर्ट ने (27 रन) और हैरी ब्रुक ने (22 रन) का योगदान दिया। होबार्ट की टीम 14 रन से मुकाबला हार गई। ब्रिस्बेन के लिए जेवियर बार्टलेट ने सबसे अधिक 4 विकेट लिए, जबकि मुजीब उर रहमान ने 3 विकेट चटकाए। जेवियर बार्टलेट को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

Sydney Sixers (Source: Twitter)

BBL 2021-22 : कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच मेलबर्न में हो सकते हैं टूर्नामेंट के बाकी मैच

Perth Scorchers

BBL 2021-22 : रविवार को डबल मुकाबला, मेलबर्न स्टार्स से पर्थ स्कार्चर्स की टक्कर, तो सिडनी थंडर से भिड़ेगी एडिलेड स्ट्राइकर्स