बिग बैश लीग में आज खेले गये 11वें मैच में ब्रिस्बेन हीट ने मेलबर्न रेनेगेड्स को 5 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में पहली जीत हासिल की है। सैम हेज़लेट ने अंत तक बल्लेबाजी करते हुए 44 रन बनाये ब्रिस्बेन की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इससे पहले मेलबर्न रेनेगेड्स ने मैकेंज़ी हार्वे के 71 रनों की मदद से 20 ओवर में 140 रन बनाये। जवाब में ब्रिस्बेन हीट ने 16.5 ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
मैकेंजी हार्वे को नहीं मिला अन्य बल्लेबाजों का साथ
बिग बैश लीग 2021-22 के 11वें मैच में ब्रिस्बेन हीट का सामना मेलबर्न रेनेगेड्स के साथ हुआ। ब्रिस्बेन हीट ने टॉस जीतकर मेलबर्न रेनेगेड्स को बल्लेबाजी का न्यौता दिया। मैकेंज़ी हार्वे और सैम हार्पर ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 38 रन जोड़े। सैम हार्पर 12 रन बनाकर बाजले का शिकार हुए।
इसके बाद मैकेंजी और मैडिसन ने मिलकर पारी को आगे बढ़ाया। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 46 रन की साझेदारी की। मैडिसन 19 रन बनाकर 13वें ओवर में स्वेप्सन की गेंद पर जेवियर बार्टलेट को कैच थमा बैठे। एक छोर से मैकेंजी रन बनाते रहे, जबकि दूसरे छोर से उन्हें किसी बल्लेबाज का साथ नहीं मिला। इस प्रकार मेलबर्न रेनेगेड्स ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 140 रन बनाये। मैकेंज़ी हार्वे 56 गेंदों में 71 रन बनाकर नाबाद रहे। ब्रिस्बेन हीट के लिए जेम्स बाजले ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए।
सैम हेजलेट ने दिलाई जीत
लक्ष्य का पीछा करने उतरी ब्रिस्बेन हीट ने शानदार शुरुआत की। क्रिस लिन और मैक्स ब्रायंट ने तेजी से रन बटोरने शुरू किये। उन्होंने पहले विकेट के लिए 4 ओवर में 46 रन जोड़ डाले। हालांकि अगले ओवर में ही क्रिस लिन को जहीर खान ने बोल्ड कर दिया। क्रिस लिन ने 15 गेंदों में 32 रन की धुआंधार पारी खेली।
मैक्स ब्रायंट (18) भी ज्यादा देर नहीं टिके और सांतवे ओवर में मोहम्मद नबी का शिकार हुए। जल्द ही बेन डकेट (11) भी पवेलियन लौट गये। बीच के ओवरों में ब्रिस्बेन को दो झटके और लगे, लेकिन सैम हेज़लेट ने ब्रिस्बेन की पारी को संभाले रखा। वह अंत तक टिके रहे और जेम्स बाजले के साथ मिलकर टीम को जीत दिलाई। ब्रिस्बेन ने 16.5 ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
सैम हेज़लेट ने 29 गेंदों में 44 रन की नाबाद पारी खेली। इसके अलावा बाजले ने नाबाद 16 रन सैम का अच्छा साथ निभाया। मेलबर्न की ओर से जहीर खान ने सर्वाधिक दो विकेट लिए।