Advertisment

VIDEO: बीबीएल 2022 के पहले मैच में ब्रॉडी काउच के इस कैच ने सबको हैरान कर दिया

ब्रॉडी काउच मेलबर्न स्टार्स की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे, लेकिन उन्होंने अपनी टीम के लिए सबस्टीट्यूट के रूप में दो शानदार कैच पकड़े।

author-image
Justin Joseph
New Update
VIDEO: बीबीएल 2022 के पहले मैच में ब्रॉडी काउच के इस कैच ने सबको हैरान कर दिया

ऑस्ट्रेलिया के युवा अनकैप्ड खिलाड़ी ब्रॉडी काउच ने बिग बैश लीग 2022 के शुरुआती मैच में अपने शानदार फील्डिंग प्रदर्शन से सभी को हैरान कर दिया। बता दें कि बीबीएल 2022 का पहला मैच मेलबर्न स्टार्स और सिडनी थंडर के बीच खेला गया। सिडनी थंडर के कप्तान जेसन सांघा ने टॉस जीतकर मेलबर्स स्टार्स को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया।

Advertisment

बहरहाल, ब्रॉडी काउच की बात करें तो वह सिडनी थंडर के खिलाफ स्टार्स की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे, लेकिन इस दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने अपनी टीम के लिए सबस्टीट्यूट के रूप में मैदान पर जो कमाल दिखाया वह काबिले तारीफ रही। उन्होंने दो शानदार कैच पकड़ते हुए सभी को काफी प्रभावित किया।

हालांकि, दूसरी पारी के आखिरी ओवर में उन्होंने एक ऐसा कैच पकड़ा जिसकी किसी को उम्मीद नहीं थी। उन्होंने मिड ऑफ पर अपने दाएं तरफ दौड़ते हुए एक हाथ से छलांग लगाकर कैच पकड़ा। इस सनसनीखेज कैच का वीडियो कुछ ही मिनटों में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और क्रिकेट जगत में ब्रॉडी की जमकर तारीफ हुई।

यहां देखें ब्रॉडी के कैच का वायरल वीडियो

 

मैच की बात करें तो दर्शकों को बल्ले और गेंद के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला। पहले बल्लेबाजी करते हुए मेलबर्स स्टार्स ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 122 रन बनाए। स्टार्स के लिए निक लार्किन ने सर्वाधिक 25 रनों की पारी खेली। वहीं थंडर्स के लिए गुरिंदर संधू, फजलहक फारूकी और डेनियल सैम्स ने दो-दो विकेट चटकाए।

गौरतलब है कि 123 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सिडनी थंडर की टीम ने थोड़ा संघर्ष किया। क्योंकि टीम ने 115 के स्कोर पर अपने 9 विकेट गंवा दिए थे. लेकिन गुरिंदर संधू ने बल्ले से भी अपनी छाप छोड़ी और 16 गेंदों पर 20 रनों की अद्भुत पारी खेलकर थंडर को एक विकेट से जीत दिलाई। संधू को उनके शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

Australia T20-2022 Big Bash League Melbourne Stars Sydney Thunder