'भाई शादी कर लो' - रोहित शर्मा ने बाबर आजम से शादी करने के लिए कहा तो मिला ये जवाब

दोनों टीम के धुरंधर नेट्स में जमकर पसीना बहा रहे हैं। इसी बीच वॉर्म-अप सत्र के बाद दोनों टीमों के कप्तानों को आपस में मजाक करते देखा गया।

author-image
Manoj Kumar
New Update
'भाई शादी कर लो' - रोहित शर्मा ने बाबर आजम से शादी करने के लिए कहा तो मिला ये जवाब

Rohit Sharma & Babar Azam

भारत और पाकिस्तान रविवार, 28 अगस्त को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में एशिया कप के दूसरे मैच में भिड़ने वाले हैं। इस महामुकाबले से पहले दोनों टीम के धुरंधर नेट्स में जमकर पसीना बहा रहे हैं। इसी बीच वॉर्म-अप सत्र के बाद दोनों टीमों के कप्तानों को आपस में मजाक करते देखा गया। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने मजाक में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को मैच से पहले शादी करने के लिए कहा।

Advertisment

इन टीमों के बीच इस महामुकाबले का दर्शक बेसब्री से इंतेजार कर रहे हैं और हाल ही में दोनों टीमों के बीच कुछ ऐसे पल देखें गए जिसकी सोशल मीडिया पर चर्चा होने लगी। इस हफ्ते की शुरुआत में बाबर और भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का एक-दूसरे को बधाई देते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। उसके बाद तब यह भी देखा गया जब भारतीय खिलाड़ियों ने चोटिल शाहीन अफरीदी के साथ बातें की।

शुक्रवार, 26 अगस्त को ट्रेनिंग सत्र के समापन के बाद, रोहित और बाबर बातचीत करने लगे, जिसका एक वीडियो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से साझा किया गया। भारतीय कप्तान को बाबर से कहते हुए सुना जा सकता है कि उसे शादी कर लेनी चाहिए। रोहित शर्मा ने कहा - "भाई, शादी कर लो" , जिस पर बाबर ने सिर हिलाया और जवाब दिया - "नहीं, अभी नहीं।"

यहाँ देखें वीडियो

भारत अगले रविवार 28 अगस्त को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में पाकिस्तान से भिड़ेगा। पिछली बार जब इन दोनों टीमों की भिड़ंत हुई थी तब भारत को चिर-प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। इसी जीत के साथ ही भारत का पाकिस्तान को वर्ल्ड कप में हराने का 29 साल का रिकार्ड टूट गया था। इस बार भारत पाकिस्तान से अपनी हार का बदला लेने की कोशिश करेगा।

Advertisment
भारत और पाकिस्तान के मैच का बेसब्री से इंतेजार है। हर बार की तरह ही यह मैच भी बेहद रोमांचक होने वाला है। देशों के बीच राजनीतिक तनाव के कारण, भारत और पाकिस्तान एक दूसरे के साथ कोई भी बाइलैटरल सीरीज में नहीं खेलते। इसलिए ऐसे मल्टी-नेशन टूर्नामेंट ही वह जगह है जहां हम इन दोनों टीमों को आपस में भिड़ते देख सकते हैं।
General News India Pakistan Babar Azam Rohit Sharma Asia Cup 2023