/sky247-hindi/media/post_banners/kAfJODln7sH7E8AXszit.jpg)
Rohit Sharma & Babar Azam
भारत और पाकिस्तान रविवार, 28 अगस्त को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में एशिया कप के दूसरे मैच में भिड़ने वाले हैं। इस महामुकाबले से पहले दोनों टीम के धुरंधर नेट्स में जमकर पसीना बहा रहे हैं। इसी बीच वॉर्म-अप सत्र के बाद दोनों टीमों के कप्तानों को आपस में मजाक करते देखा गया। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने मजाक में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को मैच से पहले शादी करने के लिए कहा।
इन टीमों के बीच इस महामुकाबले का दर्शक बेसब्री से इंतेजार कर रहे हैं और हाल ही में दोनों टीमों के बीच कुछ ऐसे पल देखें गए जिसकी सोशल मीडिया पर चर्चा होने लगी। इस हफ्ते की शुरुआत में बाबर और भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का एक-दूसरे को बधाई देते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। उसके बाद तब यह भी देखा गया जब भारतीय खिलाड़ियों ने चोटिल शाहीन अफरीदी के साथ बातें की।
यहाँ देखें वीडियो
©️ meets ©️#AsiaCup2022pic.twitter.com/OgnJZpM9B1
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) August 27, 2022
/sky247-hindi/media/agency_attachments/Gp7OhjtPJUgJXHsPQxgR.png)
/sky247-hindi/media/media_files/dxXjCQM1LTljwI6rkSTc.jpg)
Follow Us/sky247-hindi/media/media_files/6tJrsxihTNWWadxPdevC.jpg)