Advertisment

श्रीलंकाई खिलाड़ियों की बस से मिले खाली कारतूस, मामले की जांच में जुटी चंडीगढ़ पुलिस

भारत-श्रीलंका टेस्ट सीरीज से पहले पुलिस को रूटीन जांच के दौरान श्रीलंकाई खिलाड़ियों की बस से दो गोलियों के खाली खोखे बरामद हुए हैं।

author-image
Justin Joseph
New Update
Sri Lanka ( Image Credit: Twitter)

Sri Lanka ( Image Credit: Twitter)

श्रीलंकाई टीम इस समय भारत दौरे पर है, जहां टी-20 सीरीज का आखिरी मुकाबला रविवार को खेला गया और अब श्रीलंका भारत के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। इस बीच एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। जिस बस से श्रीलंका के खिलाड़ी होटल से स्टेडियम तक लाये जाते हैं उसमें गोलियों के खाली कारतूस बरामद हुए हैं।

Advertisment

रूटीन जांच के दौरान बस से मिले खोखे

ये गोली के खोखे तब मिले, जब पुलिस रूटीन जांच कर रही थी। इस मामले में अभी तक कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई है। हालांकि पुलिस ने डीडीआर दर्ज किया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक यह बस एक शादी समारोह के लिए बुक की गयी थी और बैन के बावजूद पंजाब में शादियों में जश्न मनाने के दौरान हर्ष फायरिंग होती है।

इस मामले में पुलिस की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। वहीं आईटी पार्क पुलिस स्टेशन के SHO शादीलाल ने मामले पर कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया है। फिलहाल पुलिस बस चालक और मालिक से पूछताछ कर रही है, लेकिन अभी कुछ भी पता नहीं चल सका है।

Advertisment

4 मार्च से खेला जाएगा पहला टेस्ट

इस बीच भारत और श्रीलंका के बीच टी-20 सीरीज का तीसरा मुकाबला रविवार 27 फरवरी को धर्मशाला में खेला गया। जहां भारत ने श्रीलंका को 6 विकेट से हराकर सीरीज में क्लीन स्वीप कर दिया। इस सीरीज में सभी भारतीय बल्लेबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया है। इसके अलावा गेंदबाजों ने कुछ प्रभावशाली गेंदबाजी की।

वहीं श्रीलंकाई खिलाड़ियों के लिए सीरीज उतना अच्छा नहीं रहा, लेकिन उनके बल्लेबाजों ने आखिरी के दो मुकाबलों में शानदार बल्लेबाजी की। अब दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत 4 मार्च से होगी। पहला मैच मोहाली में होगा। दूसरा और अंतिम मैच बैंगलोर में खेला जाएगा।

Advertisment

विराट कोहली टी-20 सीरीज में आराम करने के बाद टेस्ट सीरीज में वापसी करेंगे और यह उनका 100वां टेस्ट मैच होगा। रोहित शर्मा का भारत के टेस्ट कप्तान के रूप में यह पहला टेस्ट सीरीज होगा।

Cricket News India General News Sri Lanka India vs Srilanka