Advertisment

स्टुअर्ट ब्रॉड को कूटने के दौरान बुमराह को मिला किस्मत का साथ, पैर स्टंप्स से लगा, लेकिन बेल्स नहीं गिरे

इससे पहले भारत ने दूसरे दिन 338/7 के स्कोर से आगे अपनी पारी की शुरुआत की और 416 रन पर उसकी पहली पारी समाप्त हो गई।

author-image
Justin Joseph
New Update
Jasprit Bumrah leg hitting leg-stump (Photo Source: Twitter)

Jasprit Bumrah leg hitting leg-stump (Photo Source: Twitter)

भारत और इंग्लैंड के बीच रिशेड्यूल पांचवें टेस्ट का पहला दिन ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा के नाम रहा। जहां पंत ने 146 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली, तो वहीं जडेजा ने अर्धशतक बनाया। लेकिन दूसरे दिन जसप्रीत बुमराह ने कमाल कर दिया। उन्होंने स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में चार चौके और दो छक्के जड़ दिए। अतिरिक्त रनों की बदौलत इस ओवर में कुल 35 रन बने। हालांकि इस ओवर में शॉट खेलने के दौरान बुमराह का पैर स्टंप से टकराया, लेकिन मजे की बात यह रही कि बेल्स नहीं गिरे।

Advertisment

टेस्ट क्रिकेट इतिहास में सबसे महंगा ओवर रहा

दरअसल स्टुअर्ट ब्रॉड 84वें ओवर में गेंदबाजी करने आए। उनके सामने क्रीज पर जसप्रीत बुमराह थे। जब स्टुअर्ट ब्रॉड ने चौथी गेंद फेंकी तो बुमराह ने पुल शॉट लगाया, लेकिन तभी उन्होंने अपना बैलेंस खो दिया और उनका पैर स्टंप्स से जा टकराया। रिप्ले में भी साफ दिखा कि बुमराह का पैर स्टंप से टकराया था, लेकिन किस्मत ने उनका साथ दिया और बेल्स स्टंप्स से नहीं गिरे।

स्टुअर्ट ब्रॉड ने उस ओवर में 35 रन लुटाए, जो टेस्ट क्रिकेट इतिहास में अब तक का सबसे महंगा ओवर है। ब्रॉड ने उस ओवर में वाइड के साथ नो बॉल भी फेंका। ब्रॉड के नाम अब खेल के सबसे लंबे फार्मेट और सबसे छोटे फार्मेट में सबसे अधिक रन देने का रिकॉर्ड है।

Advertisment

भारत की पहली पारी 416 रन पर समाप्त

इससे पहले भारत ने दूसरे दिन 338/7 के स्कोर से आगे अपनी पारी की शुरुआत की और 416 रन पर उसकी पहली पारी समाप्त हो गई। रवींद्र जडेजा ने अपने टेस्ट करियर का तीसरा शतक बनाया। उन्होंने 194 गेंदों में 104 रनों की पारी खेली। वहीं बुमराह 16 गेंदों में 31 रन बनाकर नाबाद लौटे।

इंग्लैंड की ओर से जेम्स एंडरसन सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 60 रन देकर पांच विकेट हासिल किए। वहीं मैथ्यू पॉट्स को दो विकेट मिले। खबर लिखे जाने तक जवाब में इंग्लैंड ने 2 विकेट खोकर 31 रन बना लिए हैं।

Test cricket Cricket News India General News Jasprit Bumrah England India tour of England 2022 Stuart Broad