"ये बैट का ग्रिप निकालकर..." नवीन उल हक ने फिर विराट कोहली को दिखाया नीचा तो मिला ये जवाब

इसी बीच अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें LSG के गेंदबाज आवेश खान और नवीन एक साथ बैठे हैं।

author-image
Manoj Kumar
New Update
NAVEEN VIRAT KOHLI

आईपीएल 2023 में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच खेले गए मैच में RCB के पूर्व कप्तान विराट कोहली और LSG के गेंदबाज नवीन-उल-हक के बीच जुबानी जंग देखने को मिली थी। लाइव मैच के दौरान दोनों मैदान पर भिड़ गए और मैच के बाद भी दोनों के बीच सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए विवाद हो रहा है। 

Advertisment

इसी बीच अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें LSG के गेंदबाज आवेश खान और नवीन एक साथ बैठे हैं। दोनों को वीडियो में एक-दूसरे से सवाल पूछते देखा जा सकता है, हालांकि, आवेश ने नवीन से क्रिकेट के मैदान पर उनकी पसंदीदा स्लेज के बारे में पूछा, जो उनके द्वारा या किसी और द्वारा की गई हो, जिस पर नवीन ने जवाब दिया, "मैं किसी को सीधे स्लेज नहीं करता, यह मेरी आदत नहीं है।"

आइए देखें यह वीडियो

गौरतलब है कि, नवीन और कोहली के बीच तीखी झड़प के बाद LSG मेंटर गौतम गंभीर और कोहली के बीच एक और तीखी बहस हुई थी। इस बवाल ने प्रशंसकों को इन दो भारतीय दिग्गजों के बीच साल 2013 में हुई लड़ाई की याद दिला दी। इस बीच, दोनों पर मैच फीस का 100% जुर्माना लगाया गया, जबकि नवीन पर मैच फीस का 50% शुल्क लगाया गया था। 

क्या LSG प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर सकती है?

टूर्नामेंट में अब तक LSG के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने अच्छी शुरुआत की और खुद को टॉप 4 में बनाए रखा लेकिन अब वे 11 मैचों में 11 अंकों के साथ 5वें स्थान पर। उन्हें पहले ही एक बड़ा झटका लगा है जब उनके नियमित कप्तान केएल राहुल चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। 

दूसरी ओर, आरसीबी का अब तक का टूर्नामेंट अप-डाउन रहा है, क्योंकि वे लगातार मैच जीतने में नाकाम रहे और अब 11 मैचों में 10 अंकों के साथ अंक तालिका में LSG के पीछे छठे स्थान पर हैं। उन्हें अपने बाकी बचे सभी 3 मैच जीतने होंगे और इसके साथ ही उन्हें टीम के अन्य मैचों के नतीजों पर भी निर्भर रहना होगा। हालांकि, प्लेऑफ में LSG और RCB दोनों की भिड़ंत देखने की संभावना नहीं है।

आइए देखें वीडियो को देखकर कैसा है फैंस का रिएक्शन

Indian Premier League General News Virat Kohli Cricket News INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 Lucknow