साल 1983 में भारत को वर्ल्ड कप दिलाने वाले पूर्व भारतीय क्रिकेटर कृष्णमाचारी ने अपने पुराने साथी खिलाड़ी और वर्तमान में भारतीय टीम के मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने शर्मा से टी-20 वर्ल्ड कप के लिए बेहतरीन और सही टीम बनाने का अनुरोध किया है। उन्होंने यह तक भी कहा कि अगर टीम बनाने में कोई एडवाइस चाहिए तो वह उन्हें फोन कर सकते हैं।
मुश्किल है भारत के लिए टीम चुनना
टी-20 वर्ल्ड कप में तीन महीने से भी कम समय बचा है, और अब तक भारतीय टीम को लेकर संदेह बना हुआ है। दरअसल, हर नई सीरीज और टूर्नामेंट में भारतीय टीम के हर खिलाड़ी बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। उभरते हुए युवा खिलाड़ियों ने भी टीम में प्रभावशाली प्रदर्शन किया है जिससे चयनकर्ताओं के लिए चीजें और मुश्किल हो गई हैं।
चयनकर्ताओं को इन दो लोगों को एडवाइस के लिए करना पड़ेगा कॉल
भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहले टी-20 मैच के दौरान श्रीकांत ने फैनकोड ब्रॉडकास्ट में कहा कि, "चेतन शर्मा हमारे साथ खेल चुके हैं। चेतन अब सही टीम सिलेक्ट करना। एडवाइस चाहिए तो मेरे को फोन कर दो या रवि शास्त्री को फोन कर दो, हमलोग अच्छा सलाह देंगे आपको।"
भारतीय टीम के चयनकर्ताओं के पास टी-20 वर्ल्ड कप 2022 को लेकर काफी कम समय बचा है। भारत को वेस्टइंडीज के साथ अभी 4 टी-20 मैच और खेलने हैं इसके बाद एशिया कप में भी उन्हें खेलना है। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की टीम भी भारत के दौरे पर सितंबर और अक्टूबर में आएगी।
इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि एशिया कप 2022 में भारत के प्लेइंग इलेवन में बल्लेबाजी करने वाले मेगास्टार विराट कोहली और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की वापसी की संभावना है, और इसके बाद ही चीजें जल्दी होने की उम्मीद है।
22 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में टी-20 वर्ल्ड कप की शुरुआत हो जाएगी और इस टूर्नामेंट को ध्यान में रखते हुए भारतीय प्रबंधन चाहती है कि वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए टीम ज्यादा से ज्यादा मैच खेले। एशिया कप को भी इस बार टी-20 फॉर्मेट में खेला जा रहा है ताकि जो एशियाई टीमें टी-20 वर्ल्ड कप खेल रही हैं उनके लिए अच्छी तैयारी हो सके। इसलिए एशिया कप में उन खिलाड़ियों के चुने जानें की संभावना है जो टी-20 वर्ल्ड कप में टीम का हिस्सा रहेंगे।