BBL 2021-22 : कैमरन बॉयस ने 4 गेंद में 4 विकेट लेकर रचा इतिहास

बिग बैश लीग में बुधवार को मेलबर्न रेनेगेड्स के लेग स्पिनर कैमरन बॉयस ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में सिडनी थंडर के खिलाफ डबल हैट्रिक ली।

author-image
Justin Joseph
New Update
Cameron Boyce. (Photo Source: Twitter/Melbourne Renegades)

Cameron Boyce. (Photo Source: Twitter/Melbourne Renegades)

बिग बैश लीग में बुधवार को मेलबर्न रेनेगेड्स के लेग स्पिनर कैमरन बॉयस ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में सिडनी थंडर के खिलाफ डबल हैट्रिक ली। रेनेगेड्स के कप्तान एरोन फिंच ने टॉस जीतकर थंडर को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। बॉयस पारी के सातवें ओवर में गेंदबाजी करने आए जब थंडर का स्कोर कार्ड 75/0 था। उन्होंने ओवर की आखिरी गेंद पर एलेक्स हेल्स के रूप में अपना पहला विकेट लिया।

Advertisment

इसके बाद वह नौवां ओवर फेंकने आए जब स्कोर कार्ड 85/1 था। बॉयस ने ओवर की पहली गेंद पर जेसन संघा, दूसरी गेंद पर एलेक्स रॉस और तीसरी गेंद पर डेनियल सैम्स को आउट किया। इस तरह कैमरन बॉयस ने चार गेंदों में चार विकेट लेते हुए डबल हैट्रिक पूरी की।

बिग बैश लीग में यह कारनामा करने वाले पहले गेंदबाज

हालांकि बॉयस 11वें ओवर में फिर गेंदबाजी करने आए और अपने तीसरे ओवर में उन्होंने मैथ्यू गिलक्स का विकेट लिया। इस विकेट के साथ बॉयस ने अपने पांच विकेट पूरे किए और थंडर का स्कोर 80/0 से 93/5 हो गया। कैमरन बॉयस बीबीएल में चार गेंदों में चार विकटे लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं। उनसे पहले किसी भी गेंदबाज ने बिग बैश लीग में ऐसा कारनामा नहीं किया है। साथ ही वह टी-20 क्रिकेट में ऐसा करने वाले 10वें गेंदबाज भी हो गए हैं।

Advertisment

उस्मान ख्वाजा ने खेली 77 रनों की पारी

सिडनी थंडर ने निर्धारित ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 170 रन बनाए। इसमें उस्मान ख्वाजा ने अपना एशेज फॉर्म जारी रखा और 51 गेंदों में 8 चौके और एक छक्के की मदद से 77 रनों की पारी खेली। वहीं एलेक्स हेल्स ने 22 गेंदों में सात चौके और एक छक्के की मदद से 44 रन बनाए। थंडर के छह बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। बेन कटिंग ने बल्ले से संघर्ष किया और 22 गेंदों पर 20 रन बनाए।

मेलबर्न रेनेगेड्स की ओर से जोश लालोर और जैक इवांस ने एक-एक विकेट हासिल किया। टीम ने आठ गेंदबाजी विकल्पों का इस्तेमाल किया। लालोर, इवांस और विल सदरलैंड ने 10 से अधिक की इकोनॉमी रेट से रन लुटाए।

T20-2022 General News Cricket News Melbourne Renegades Big Bash League T20-2021 Sydney Thunder