IND vs AUS : पहले टी-20 मुकाबले में भारत की करारी हार, ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट से दी मात

मोहाली में खेले गए पहले टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 4 विकेट से मात देकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई।

author-image
Justin Joseph
New Update
Team India (Photo Source: Twitter)

Team India (Photo Source: Twitter)

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज से शुरू हुए तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला मोहाली के पीसीए स्टेडियम में खेला गया। जहां कंगारू टीम ने मेन इन ब्लू को 4 विकेट से हराया। हाई स्कोरिंग मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने बेहतरीन बल्लेबाजी का नजारा पेश किया। कैमरुन ग्रीन ने 61 रनों की पारी खेली, जबकि मैथ्यू वेड ने विस्फोटक बल्लेबाज करते हुए नाबाद 45 रन बनाए। इससे पहले भारत ने हार्दिक पांड्या और केएल राहुल की अर्धशतकीय पारी की मदद से 208 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने 4 गेंद शेष रहते 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।

Advertisment

मैथ्यू वेड ने बिगाड़ा खेल

भारत द्वारा दिए गए विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने जबरदस्त शुरुआत की। सलामी बल्लेबाज एरोन फिंच ने पारी की पहली गेंद पर सिक्स जड़कर अपने इरादे जता दिए। वहीं कैमरुन ग्रीन ने उमेश यादव के ओवर में 4 लगातार चौके जड़े। दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 3.3 ओवर में 39 रन जोड़ डाले। अक्षर पटेल ने भारत को पहली सफलता दिलाई और फिंच (22) को आउट किया।

इसके बाद कैमरुन और स्टीव स्मिथ ने पारी को संभाला और टीम के लिए तेजी से रन बटोरे। दोनों बल्लेबाजों ने हर भारतीय गेंदबाज के ओवर में रन बनाए और दूसरे विकेट के लिए 70 रनों की साझेदारी की। इससे ऑस्ट्रेलिया मजबूत स्थिति में पहुंच गया। हालांकि, कैमरुन ग्रीन 61 रन बनाकर आउट हो गए। उनके आउट होने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए।

इसके साथ ही भारतीय गेंदबाजों ने मैच में वापसी की, लेकिन मैथ्यू वेड ने रोहित शर्मा एंड कंपनी के उम्मीदों पर पानी फेर दिया। उन्होंने केवल 21 गेंदों में 45 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम को 4 विकेट से जीत दिलाई। अपनी पारी में वेड ने 6 चौके और 2 छक्के लगाए। वही जोश इंगलिस ने 17 और टिम डेविड ने 18 रनों का योगदान दिया। भारत के लिए अक्षर पटेल ने सबसे अधिक 3 विकेट लिए। वहीं उमेश यादव को 2 विकेट मिले, जबकि युजवेंद्र चहल ने 1 विकेट हासिल किया।

Advertisment

भारत ने बनाया विशाल स्कोर

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी करने को कहा। भारत के लिए सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा 11 रन और विराट कोहली केवल 2 रन बनाकर सस्ते में आउट हो गए। हालांकि इसके बाद केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव ने जमकर ऑस्ट्रेलिया गेंदबाजों की खबर ली। दोनों बल्लेबाजों ने तीसरे विकेट के लिए तेजी से 68 रन जोड़े।

सूर्यकुमार ने 25 गेंदों में 2 चौके और 4 छक्के की मदद से 46 रन बनाए। वहीं केएल राहुल ने 35 गेंदों में 55 रनों की पारी खेली, जिसमें 4 चौके और 3 छक्के शामिल रहे। इन दोनों बल्लेबाजों के आउट होने के बाद मैदान में हार्दिक पांड्या नाम का तूफान आया। उन्होंने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 30 गेंदों में नाबाद 71 रन बनाए। अपनी पारी में हार्दिक ने 7 चौके और 5 जोरदार छक्के लगाए।

इस प्रकार भारतीय टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 208 रनों का विशाल स्कोर बनाया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से नाथन एलिस ने सर्वाधिक 3 विकेट हासिल किए। वहीं जोश हेजलवुड 2 विकेट और कैमरुन ग्रीन को 1 विकेट मिले। हालांकि मोहाली में भारत को करारी हार मिली। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है।

Advertisment
T20-2022 Aaron Finch General News India Cricket News Australia Matthew Wade Hardik Pandya Rohit Sharma India vs Australia 2023