दक्षिण अफ्रीका से टीम इंडिया की स्वदेश वापसी पर होटल स्टाफ ने दी स्पेशल विदाई

दीपक चाहर ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर दक्षिण अफ्रीकी होटल के कर्मचारियों के डांस वीडियो को पोस्ट किया और कर्मचारियों को धन्यवाद दिया।

author-image
Justin Joseph
New Update
Hotel staff dancing. (Photo Source: Instagram)

Hotel staff dancing. (Photo Source: Instagram)

दक्षिण अफ्रीका की धरती पर 5 हफ्ते के दौरे के बाद भारतीय क्रिकेट टीम स्वदेश के लिए रवाना हुई। वहीं भारतीय टीम जिस होटल में रुकी थी, उसके कर्मचारियों ने मेन इन ब्लू को स्थानीय डांस के जरिए फेयरवेल दिया। भारतीय क्रिकेटर दीपक चाहर ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर दक्षिण अफ्रीकी होटल के कर्मचारियों के डांस वीडियो को पोस्ट किया और कर्मचारियों को धन्यवाद दिया।

Advertisment

दीपक चाहर ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में वीडियो के साथ कैप्शन लिखा, "कुछ अद्भुत यादों के लिए दोस्तों और दक्षिण अफ्रीका का बहुत-बहुत धन्यवाद।" इससे पहले दक्षिण अफ्रीका की टीम ने वनडे सीरीज में भारत को क्लीन स्वीप कर दिया। भारतीय टीम को वनडे सीरीज में 0-3 से हार का सामना करना पड़ा। सीरीज में दक्षिण अफ्रीका की टीम ने सभी विभागों में बेहतर खेल दिखाया और इस वजह से वह सीरीज जीतने का हकदार बना।

यहां देखिए वीडियो-

भारत ने वनडे और टेस्ट सीरीज दोनों गंवाया

इस तीन मैचों की वनडे सीरीज में विराट कोहली ने भारतीय टीम की कप्तानी नहीं की, क्योंकि उन्होंने अब सभी प्रारूप में भारतीय टीम की कप्तानी छोड़ दी है। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के साथ भारतीय टीम ने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज भी खेली और टेस्ट सीरीज में भी उसे 1-2 से हार का सामना करना पड़ा।

Advertisment

शोएब अख्तर ने की आलोचना

इस बीच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे और टेस्ट सीरीज हारने पर भारतीय टीम की खूब आलोचना हो रही है। पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर का मानना है कि प्रोटियाज के खिलाफ हार भारत के मनोबल को गिराने वाली हार है। उन्होंने यह भी कहा कि दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर भारतीय टीम में सामूहिक प्रयास नहीं दिखाई दिया।

रवि शास्त्री ने कोहली के कप्तानी को लेकर कहा

इस बीच भारत के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने के फैसले पर कहा कि यह कोहली की पसंद है। आपको उनके फैसले का सम्मान करना होगा। हर चीज का समय होता है। अतीत में कई खिलाड़ियों ने अपनी बल्लेबाजी या क्रिकेट पर ध्यान देने के लिए कप्तानी छोड़ी थी। चाहे सचिन तेंदुलकर हो, सुनील गावस्कर या एमएस धोनी। और अब विराट कोहली। उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने सीरीज में एक भी गेंद का अनुसरण नहीं किया। उन्होंने लगता है कि विराट कोहली में बहुत ज्यादा बदलाव नहीं होगा।

General News India Cricket News Deepak Chahar South Africa vs India South Africa