एशिया कप 2022 में निराशाजनक प्रदर्शन करने के बाद भारतीय टीम टी-20 वर्ल्ड कप से पहले लय हासिल करने के लिए कमर कस रही है। बता दें कि भारतीय टीम टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान से भिड़ेगी। इससे पहले भारत 20 सितंबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज के पहले मैच में भिड़ेगा। लेकिन कई अटकलें लगाई जा रही हैं की टी-20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की तरफ से ओपनिंग जोड़ी क्या रहेगी।
इसको लेकर कई लोगों ने सुझाव भी दिए हैं की कप्तान रोहित शर्मा के साथ विराट कोहली को ओपनिंग करनी चाहिए। क्योंकि उन्होंने एशिया कप 2022 में अफगानिस्तान के खिलाफ ताबड़तोड़ शतक लगाए थे जिसके बाद यह बहस छिड़ गई थी।
कोहली को मिलेगा ओपनिंग का मौका
ऐसे में केएल राहुल के बल्लेबाजी स्थान के बारे में सभी सुझावों और अटकलों पर विराम लगाते हुए कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि वह टीम की पहली पसंद हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि विराट कोहली को कुछ मैचों में "ओपन करना होगा"।
रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू होने वाली टी-20 सीरीज से पहले मोहाली में मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, "राहुल (द्रविड़) भाई और मेरे बीच बातचीत हुई है कि हमें कुछ मैचों में विराट को ओपन करने का मौका देना होगा क्योंकि वह हमारे तीसरे ओपनर हैं।"
रोहित ने अफगानिस्तान के खिलाफ कोहली की नाबाद 122 रन की पारी को याद करते हुए कहा, "पिछले मैच में हमने देखा कि उसने (सलामी बल्लेबाज के रूप में) क्या कमाल किया और हम निश्चित रूप से इससे खुश हैं।"
राहुल से नहीं छिन सकता कोई ओपनिंग
रोहित ने कहा, “के एल राहुल टी-20 विश्व कप में हमारे लिए ओपनिंग करेंगे। हम उनके स्लॉट के साथ अधिक प्रयोग नहीं करने जा रहे हैं। उनका प्रदर्शन अक्सर नजर अंदाज किया जाता है। वह भारत के लिए बेहद अहम खिलाड़ी हैं। पिछले दो-तीन साल के उनके प्रदर्शन पर नजर डालें तो उन्होंने काफी किया क्रिकेट खेला है।"
“हम स्पष्ट हैं कि केएल हमारे लिए कितने जरूरी है। वह हमारे लिए मैच विनर हैं। हमने कोई बैक-अप ओपनर नहीं चुना है लेकिन विराट हमारे लिए ओपनिंग कर सकते हैं। उन्होंने पिछले कुछ वर्षों में अपनी इंडियन टी-20 लीग की फ्रेंचाइजी के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है।"