भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच तीसरे दिन ही समाप्त हो चुका है और भारत ने 1 पारी और 132 रनों से जीत हासिल कर 4 मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त ले ली है। मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 177 रन बनाए और इसके बाद भारत ने अपनी पहली पारी में 400 रन बनाकर 223 रनों की बढ़त ले ली। हालांकि, ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज उस बढ़त को भी पूरा नहीं कर पाए और 91 रन के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी भी समाप्त हो गई।
हालांकि, इस मैच के दौरान एक ऐसी घटना हुई जिसका वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल, वीडियो में कप्तान रोहित शर्मा प्रोडक्शन क्रू को डांटते नजर आए।
आइए देखें वह वायरल वीडियो...
Captain Rohit scolding the production crew to show the DRS reply instead of pretty face 😂😂😜#BorderGavaskarTrophy2023#INDvsAUS #RohitSharma𓃵 pic.twitter.com/nsQcCHWYcW
— Ankit Sharma (@AnkitSharma8878) February 11, 2023
इस वीडियो की बात करें तो यह घटना ऑस्ट्रेलिया के दूसरी पारी की है, इस वीडियो में टीम इंडिया ने पीटर हैंड्सकॉम्ब को आउट करने के लिए DRS रिव्यू का सहारा लिया था। हालांकि, प्रोडक्शन क्रू ने DRS में देरी के दौरान कैमरा कप्तान रोहित शर्मा के चेहरे पर ही रखा था जिसे देखकर रोहित गुस्सा हो गए।
वीडियो में उन्हें प्रोडक्शन क्रू को कहते हुए सुना गया कि, "अरे मेरे को क्या दिखा रहा है, उधर दिखा। चू## साला।'
कंगारू टीम पर भारी पड़े अश्विन और जडेजा
भारत ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के तीसरे ही दिन ऑस्ट्रेलिया को एक पारी और 132 रन से हराकर चार मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।
इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 177 रनों पर सिमट गई। जिसके जवाब में भारत ने अपनी पहली पारी में 400 रन बनाए और पहली पारी के आधार पर 223 रनों की बढ़त हासिल की। ऑस्ट्रेलियाई टीम दूसरी पारी में मात्र 91 रनों पर सिमट गई और मैच एक पारी और 132 रनों से हार गई।
दूसरी पारी में अश्विन ने लिए 5 विकेट
दूसरी पारी में अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत बिगाड़ दी और 52 रन पहुंचते-पहुंचते उन्होंने उस्मान ख्वाजा (05), डेविड वॉर्नर (10), मैट रेनशॉ (02) और पीटर हैंड्सकॉम्ब (06) पवेलियन भेज दिया, जबकि जडेजा ने मार्नस लाबुशेन (17) को अपना शिकार बनाया।
64 के कुल स्कोर पर अश्विन ने एलेक्स कैरी (10) को आउट कर मैच में अपना पांचवां विकेट लिया। जडेजा ने पैट कमिंस (01) को आउट कर भारत को सातवीं सफलता दिलाई। अक्षर ने 75 के कुल स्कोर पर टॉड मर्फी (02) को आउट कर भारत को आठवीं सफलता दिलाई। 88 के कुल स्कोर पर मोहम्मद शमी ने नाथन लियोन (08) को बोल्ड कर ऑस्ट्रेलिया को नौवां झटका दिया।
91 के कुल स्कोर पर मोहम्मद शमी ने स्कॉट बोलैंड को बोल्ड कर ऑस्ट्रेलियाई पारी का अंत किया और भारत को एक पारी और 132 रनों से जीत दिला दी। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टीव स्मिथ ने सबसे ज्यादा रन बनाए। वह 25 रन बनाकर नाबाद रहे। दूसरी पारी में भारत के लिए रविचंद्रन अश्विन ने 5, रवीन्द्र जडेजा और मोहम्मद शमी ने 2-2 व अक्षर पटेल ने 1 विकेट लिया।