भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 20 सितंबर, मंगलवार को पहला टी-20 मुकाबला खेला गया जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट से जीत दर्ज की। भारतीय टीम की तरफ से बल्लेबाजी में कोई कमी नहीं देखने को मिली लेकिन गेंदबाजों ने बेहद ही खराब प्रदर्शन किया। जिसके कारण भारत को पहले टी-20 में हार मिली।
प्रेस मीटिंग के दौरान जब कप्तान रोहित शर्मा से इस हार के बारे में पूछा गया तो उन्होंने इस हार का सारा दोष खराब गेंदबाजी पर लगाया। रोहित का यह आरोप सही भी है क्योंकि गेंदबाजों ने डेथ ओवर्स में खराब गेंदें फेंकी जिसका भुगतान बल्लेबाजों ने उन्हें छक्के मारकर दिया।
भारतीय टीम के अनुभवी और सीनियर गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने 4 ओवर में 52 रन दिए और सबसे महंगे साबित हुए, वहीं, हर्षल पटेल ने अपने 4 ओवर में 49 रन दिए। युजवेंद्र चहल ने 3.2 ओवर में ही 42 रन दिए लेकिन अक्षर पटेल की तरफ से शानदार गेंदबाजी देखने को मिली। उन्होंने 3 विकेट लेकर 17 रन दिए।
पहले टी-20 में मिली हार के बाद रोहित शर्मा ने दिया बयान
रोहित शर्मा ने प्रेस से कहा, "मुझे नहीं लगता की हम ने अच्छी गेंदबाजी की है। 200 के बड़े लक्ष्य को डिफेंड करना आसान है लेकिन हम ऐसा करने में नाकाम रहे। हमारे बल्लेबाजों ने कमाल की बल्लेबाजी की लेकिन गेंदबाजों ने निराश किया है। अभी कई कुछ चीजें ऐसी हैं जिसके बारे में हमें विचार करना है।"
उन्होंने आगे कहा कि, "हम जानते हैं कि यह हाई स्कोरिंग ग्राउंड है। 200 के स्कोर पर भी आप आराम नहीं बैठ सकते हैं। हमने कुछ हद तक विकेट लेकर दबाव बनाने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने वास्तव में अच्छा खेला। उन्होंने कुछ कमाल के शॉट खेले। अगर मैं उस चेंजिंग रूम में होता, तो मैं भी इन रनों को चेज करने की उम्मीद करता।"
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह बिल्कुल वैसी ही है जैसी हाल ही में खत्म हुए एशिया कप में पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ देखने को मिली थी। तेज गेंदबाजों की खराब डेथ बॉलिंग के कारण भारत को एशिया कप और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी-20 में हार का सामना करना पड़ा। आगामी दो मैचों में भारत की गेंदबाजी पर सब कि निगाहें होंगी।