LIVE मैच में रोहित हुए आग बबूला हुए: सरेआम की इस भारतीय खिलाड़ी की बेइज्जती...! देखें वीडियो

ईशान किशन की धीमी पारी से रोहित शर्मा नाराज दिखें और हाथ फैलाकर निराशाजनक जेस्चर बनाते वीडियो कैमरे में कैद हो गए

author-image
Manoj Kumar
New Update
Rohit Sharma and Ishan Kishan ईशान किशन

Rohit Sharma and Ishan Kishan

भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज दौरे की शुरुआत जीत के साथ की है। टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 12 जुलाई से डोमिनिका के विंडसर पार्क मैदान में खेला गया। इस मुकाबले में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एक तरफा जीत हासिल की। टीम इंडिया ने मेजबान टीम को पारी और 141 रनों से करारी शिकस्त देकर दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।

Advertisment

हालांकि, इस मुकाबले में सभी की नजर भारत के लिए डेब्यू करने वाले युवा खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल और ईशान किशन पर थी। जिसमें से जायसवाल ने उम्मीद के मुताबिक जबरदस्त तरीके से टेस्ट मैच में बल्लेबाजी की। लेकिन ईशान किशन उम्मीदों पर खरा उतरने में नाकाम रहें। इस बीच ईशान किशन की बेहद धीमी शुरुआत करने पर कप्तान रोहित शर्मा ने एक अजीब रिएक्शन दिया था, जिसकी तस्वीर और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

यह भी पढ़ें: करियर में नहीं हुआ आउट, फिर भी 13 साल तक टीम इंडिया में नहीं मिला मौका; जानें अब कहां है यह दिग्गज?

ईशान किशन की बल्लेबाजी से नाखुश नजर आए कप्तान रोहित शर्मा

गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारतीय टीम ने कैरेबियन टीम को पहली पारी में 150 रनों पर समेट कर मुकाबले में पहले दिन ही पकड़ बना ली थी। इसके बाद बची कसर टीम इंडिया की सलामी जोड़ी ने 229 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी करके पूरी कर दी। यशस्वी जायसवाल ने 171 रनों और कप्तान रोहित शर्मा ने 103 रनों की पारी खेलकर मुकाबला पूरी तरह से एकतरफा कर दिया।

Advertisment

हालांकि, इनके बाद अपने टेस्ट करियर में पहली बार नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने आए शुभमन गिल ने फैंस को निराश किया और 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इस बीच भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की तरह ही बहुत धीमी शुरुआत की।

ईशान ने अपनी पारी का पहला रन 20 गेंदों का सामना करने के बाद बनाया। इस दौरान डगआउट में बैठे कप्तान रोहित शर्मा,  ईशान किशन की इस धीमी पारी से नाराज दिखें और  उनका निराशाजनक जेस्चर कैमरे में कैद हो गया। रोहित शर्मा की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।

यहां देखिए वायरल तस्वीर और वीडियो

Test cricket Cricket News India General News Rohit Sharma West Indies Ishan Kishan Twitter Reactions West Indies vs India West Indies vs India 2023