WTC Final 2023: टीम इंडिया लगातार दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final 2023) का फाइनल मैच खेल रही है। ओवल में ऑस्ट्रेलिया और भारत की टीमें आमने-सामने हैं। इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आई है भारत के लिए घरेलू क्रिकेट में खेलने वाले एक क्रिकेटर की अचानक सर्जरी हो गई है। यह खिलाड़ी आईपीएल 2023 में पंजाब किंग्स (PBKS) टीम के हिस्से के रूप में खेला था।
आईपीएल 2023 में पंजाब किंग्स के लिए खेलने वाले हरप्रीत सिंह भाटिया की सर्जरी हुई है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर इस बात की जानकारी फैन्स को दी। इस खिलाड़ी को पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2023 मिनी ऑक्शन में 40 लाख रुपये में खरीदा था।
हरप्रीत सिंह के नाम है अनोखा रिकार्ड
बता दें कि, मैथ्यू वेड आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस के लिए खेले थे। उन्होंने 10 साल 312 दिन बाद लीग में वापसी की थी। उन्होंने अपना आखिरी आईपीएल मैच 2011 में खेला था। लेकिन हरप्रीत सिंह भाटिया ने 10 साल 332 दिन बाद आईपीएल में वापसी की। इसी के साथ उन्हें आईपीएल में लंबे समय बाद कमबैक करने वाले खिलाड़ी का खिताब मिला।
भाटिया इस समय अस्पताल में हैं और चोट से वापसी करने में लगे हुए हैं। हरप्रीत की हाल ही में स्पाइन सर्जरी हुई है। फिलहाल वह चोट से रिकवरी कर रहे हैं। बता दें कि हरप्रीत ने नौ जून को अपनी रीढ़ की हड्डी की सर्जरी कराई है।
उन्हें आईपीएल-2023 में ही ये चोट लगी थी और तकलीफ होने की बात उन्होंने टीम मैनेजमेंट को बताई थी।हरप्रीत ने इस सीजन पंजाब के साथ तीन मैच खेल थे और 77 रन बनाए थे। लेकिन फिर चोट के कारण वह ज्यादा मैच नहीं खेल सके थे।
घरेलू क्रिकेट में कमाल का रिकॉर्ड
हरप्रीत सिंह भाटिया ने 75 प्रथम श्रेणी मैचों में 4909 रन बनाए हैं। उनके नाम 84 लिस्ट ए मैचों में 3023 रन और 2000 से अधिक टी20 रन हैं। हरप्रीत सिंह भाटिया ने 2008 में मध्य प्रदेश के लिए घरेलू क्रिकेट खेला। इसके बाद उन्होंने 2017 में छत्तीसगढ़ के लिए क्रिकेट खेलना शुरू किया। अब वह छत्तीसगढ़ टीम के हरफनमौला कप्तान हैं। वह 2010 अंडर-19 विश्व कप टीम का हिस्सा थे।