Advertisment

यशस्वी जयसवाल के दोहरे शतक से खत्म हुआ 3 क्रिकेटरों का करियर!

यशस्वी जयसवाल के शतक से खत्म हुआ 3 क्रिकेटरों का करियर!

author-image
Joseph T J
New Update
YASHASVI JAISWAL

Yashasvi Jaiswal

Yashasvi Jaiswal: भारत के युवा स्टार यशस्वी जयसवाल टेस्ट फॉर्मेट में बतौर ओपनर धूम मचा रहे हैं। भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच राजकोट में चल रहा है। दूसरी पारी में भारत के लिए यशस्वी जयसवाल ने शानदार शतक लगाया. उन्होंने 5 छक्कों और 9 चौकों की मदद से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना चौथा शतक लगाया। वहीं, उन्होंने रिटायर्ड हर्ट होने के बाद चौथे दिन दूसरी पारी में वापसी की और अपना दूसरा दोहरा शतक जड़ा।

Advertisment

भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज में यशस्वी जयसवाल शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने अपनी बल्लेबाजी शैली से सनसनी मचा दी है. यशस्वी जयसवाल के प्रदर्शन ने टीम इंडिया में टेस्ट ओपनर के तौर पर उनकी जगह पक्की कर दी है. लेकिन टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ियों के दरवाजे बंद हैं.

Advertisment

1. अभिमन्यु ईश्वरन:

Abhimanyu Easwaran ने खुद के ही नाम पर बने स्टेडियम में जड़ा तूफानी शतक

28 साल के अभिमन्यु दो से तीन बार टीम इंडिया में जगह बना चुके हैं. लेकिन प्लेइंग 11 में खेलने का मौका नहीं मिला. उनकी वापसी मुश्किल है क्योंकि टीम इंडिया में अभी कई ओपनर मौजूद हैं.

Advertisment

2. पृथ्वी शॉ:

रणजी ट्रॉफी 2024 में शतक लगाने के बाद पृथ्वी शॉ ने बताया इस वक्त किस चीज पर  है उनका ध्यान - Crictoday Hindi

24 साल के पृथ्वी शॉ ने भारत के लिए 5 टेस्ट मैच खेले हैं. पृथ्वी शाह, जिन्होंने आखिरी बार 2020 में टेस्ट खेला था, चोट के कारण क्रिकेट से बाहर हो गए थे। हाल ही में पृथ्वी शाह की वापसी हुई है. लेकिन ऐसे में पृथ्वी शॉ की टीम इंडिया में वापसी मुश्किल है. 

3. मयंक अग्रवाल:

Mayank Agarwal: 'IPL से बिगड़ी' टेस्ट स्पेशलिस्ट मयंक अग्रवाल की लय, अब टीम  इंडिया में वापसी मुश्किल - test specialist mayank agarwal game destroyed  due to ipl mayank agarwal in team india

33 साल के मयंक अग्रवाल भारत के ओपनर हैं. मयंक 2022 से टीम से बाहर हैं. मयंक ने भारत के लिए 21 टेस्ट मैच खेले हैं. मयंक अग्रवाल के नाम 4 शतक हैं. लेकिन अब उनकी राह आसान नहीं है.

Yashasvi Jaiswal