/sky247-hindi/media/media_files/bEiztAJtIuWt0UlRwrJ8.jpg)
Yashasvi Jaiswal
Yashasvi Jaiswal: भारत के युवा स्टार यशस्वी जयसवाल टेस्ट फॉर्मेट में बतौर ओपनर धूम मचा रहे हैं। भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच राजकोट में चल रहा है। दूसरी पारी में भारत के लिए यशस्वी जयसवाल ने शानदार शतक लगाया. उन्होंने 5 छक्कों और 9 चौकों की मदद से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना चौथा शतक लगाया। वहीं, उन्होंने रिटायर्ड हर्ट होने के बाद चौथे दिन दूसरी पारी में वापसी की और अपना दूसरा दोहरा शतक जड़ा।
भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज में यशस्वी जयसवाल शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने अपनी बल्लेबाजी शैली से सनसनी मचा दी है. यशस्वी जयसवाल के प्रदर्शन ने टीम इंडिया में टेस्ट ओपनर के तौर पर उनकी जगह पक्की कर दी है. लेकिन टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ियों के दरवाजे बंद हैं.
1. अभिमन्यु ईश्वरन:
/sky247-hindi/media/post_attachments/b27a822f5ba97470c1fffd2f93b0d7c25dcc4290a5dec4154afe0c0b835a2042.gif)
28 साल के अभिमन्यु दो से तीन बार टीम इंडिया में जगह बना चुके हैं. लेकिन प्लेइंग 11 में खेलने का मौका नहीं मिला. उनकी वापसी मुश्किल है क्योंकि टीम इंडिया में अभी कई ओपनर मौजूद हैं.
2. पृथ्वी शॉ:
/sky247-hindi/media/post_attachments/hindi.crictoday.com/wp-content/uploads/2024/02/Prithvi-Shaw.webp?fit=1200%2C675&ssl=1)
24 साल के पृथ्वी शॉने भारत के लिए 5 टेस्ट मैच खेले हैं. पृथ्वी शाह, जिन्होंने आखिरी बार 2020 में टेस्ट खेला था, चोट के कारण क्रिकेट से बाहर हो गए थे। हाल ही में पृथ्वी शाह की वापसी हुई है. लेकिन ऐसे में पृथ्वी शॉ की टीम इंडिया में वापसी मुश्किल है.
3. मयंक अग्रवाल:
/sky247-hindi/media/post_attachments/415ab85e059bb939a10d20bc4d010cf8b633cd4aad08e5bd37600ef5249f8b6f.jpg?size=948:533)
33 साल के मयंक अग्रवाल भारत के ओपनर हैं. मयंक 2022 से टीम से बाहर हैं. मयंक ने भारत के लिए 21 टेस्ट मैच खेले हैं. मयंक अग्रवाल के नाम 4 शतक हैं. लेकिन अब उनकी राह आसान नहीं है.
/sky247-hindi/media/agency_attachments/Gp7OhjtPJUgJXHsPQxgR.png)
/sky247-hindi/media/media_files/dxXjCQM1LTljwI6rkSTc.jpg)
Follow Us/sky247-hindi/media/media_files/6tJrsxihTNWWadxPdevC.jpg)