in

टी-20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम का ऐलान, स्कॉड में इस खिलाड़ी को देख हार्दिक पांडया के छूटे पसीने!

टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला 3 अगस्त को खेला जाएगा।

West Indies T20I squad vs India
West Indies T20I squad vs India

वेस्टइंडीज और भारत के बीच जारी तीन वनडे मैचों की सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला 1 अगस्त को शाम 7 बजे से ब्रायन लारा स्टेडियम, तरौबा, त्रिनिदाद में खेला जाएगा। फिलहाल दूसरे वनडे मुकाबले में भारत को मिली करारी हार के बाद सीरीज 1-1 से बराबर हो गई। अब तीसरे वनडे मुकाबले में जीतकर दोनों टीमें सीरीज अपने नाम करने को देखेगी।

हालांकि वेस्टइंडीज पिछले कई सालों से भारत के खिलाफ वनडे सीरीज नहीं जीत सकी है। तो कैरेबियन टीम की नजर यह कारनामा करने पर होगी। वनडे सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच पांच टी-20 मैचों की सीरीज खेली जानी है।

पिछले दिनों हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली टीम भारतीय टीम की घोषणा नई चयनसमिति ने की थी। इस बीच भारत के खिलाफ खेली जाने वाली पांच मैचों की टी-20 सीरीज के लिए कैरेबियन टीम का ऐलान भी हो गया है। जिसमें विकेटकीपर बल्लेबाज रोवमेन पॉवेल को टीम की कमान सौंपी गई है।

भारत के खिलाफ खेले जाने वाली टी-20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम का ऐलान

वेस्टइंडीज और भारत के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का आगाज 3 अगस्त को तरौबा में खेले जाने वाले पहले टी-20 मुकाबले से होने वाला है। पिछले दिनों इंडियन क्रिकेट बोर्ड ने हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली टी-20 टीम की घोषणा की थी। जिसमें कई युवा खिलाड़ियों को घरेलू और आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने का इनाम टीम में शामिल कर के दिया गया।

इस बीच टी-20 मैच से दो दिन पहले कैरेबियन टी-20 टीम का ऐलान भी हो चुका है। हालांकि वेस्टइंडीज की टीम में ज्यादा बदलाव नजर नहीं किए गए हैं। भारत के खिलाफ वनडे सीरीज खेल रही कैरेबियन टीम के ज्यादातर खिलाड़ी टी-20 में शामिल किए गए हैं। MLC 2023 में घातक बल्लेबाजी करने वाले निकोलस पूरन भी टीम में शामिल हुए हैं जो भारत के लिए खतरे की घंटी है।

वेस्टइंडीज का स्क्वॉड भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए

रोवमेन पॉवेल (कप्तान), काइल मेयर्स, जॉनसन चार्ल्स, निकोलस पूरन, रोस्टन चेज, शिमरोन हेटमायर,जेसन होल्डर
ओडियन स्मिथ, ब्रैंडन किंग, ओबेद मैकॉय, शाई होप, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ, रोमारियो शेफर्ड, ओसेन थॉमस

 

यहां देखिए वेस्टइंडीज टीम

IND Asia Cup 2023 करुण नायर

आयरलैंड दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान, जसप्रीत बुमराह को कप्तान बनाने पर भड़के फैंस! वजह हैरान करने वाली

लंका प्रीमियर लीग LPL LANKA PREMIERE LEAGUE

देखें: लंका प्रीमियर लीग के LIVE मैच के दौरान मैदान में घुसा 10 फीट लंबा सांप! इस खिलाड़ी को लगा दौड़ने…