IND vs WI, 3rd ODI: वेस्टइंडीज और भारत के बीच जारी तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला 1 अगस्त को भारतीय समय अनुसार शाम 7 बजे से ब्रायन लारा स्टेडियम, तरौबा, त्रिनिदाद में खेला जाएगा। मौजूदा समय दोनों टीमें 1-1 जीत के साथ सीरीज में बराबरी पर है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली की गैरमौजूदगी में मैदान पर उतरी भारतीय टीम को कैरेबियन टीम ने 6 विकेट से करारी शिकस्त दी है।
हार्दिक पांड्या की कप्तानी में खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में सलामी बल्लेबाज ईशान किशन और शुभमन गिल को छोड़कर कोई भी भारतीय बल्लेबाज अपने प्रदर्शन से प्रभावित करने में नाकाम रहा था। हालांकि दोनों टीमों की नजर अब आखिरी मुकाबले को जीतकर सीरीज अपने नाम करने पर होगी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विराट कोहली आज टीम के साथ तरौबा नहीं गए हैं। उनके कल दिन तक टीम से जुड़ने की खबर आ रही है। हालांकि आखिरी और निर्णायक मुकाबला होने के चलते भारतीय टीम विराट कोहली और रोहित शर्मा के साथ मैदान पर उतर सकती है।
IND vs WI, 3rd ODI: वेस्टइंडीज बनाम भारत: मैच समरी
मैच: वेस्टइंडीज बनाम भारत, तीसरा वनडे मुकाबला
दिनांक और समय: मंगलवार, 1 अगस्त, शाम 7:00 बजे से
स्थान: ब्रायन लारा स्टेडियम, तरौबा, त्रिनिदाद
कहां देखें: डीडी नेटवर्क और जियो सिनेमा
IND vs WI, 3rd ODI: ब्रायन लारा स्टेडियम में पिच रिपोर्ट :
इस स्टेडियम में पहली बार मेन्स इंटरनेशनल मुकाबला खेला जाएगा। इससे पहले अब तक यहां एक महिला टी-20 मैच और दो वनडे मुकाबले खेले गए। जिनमें पहली पारी का औसत स्कोर 160 रन और दूसरी पारी का औसत स्कोर करीब 147 रन रहा है। हालांकि तीन में दो मुकाबलों में लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने जीत दर्ज की है। मौसम की बात करें तो तरौबा में 1 अगस्त को 50 फीसदी बारिश होने के आसार है।
तीसरे वनडे के लिए संभावित प्लेइंग इलेवन :
भारत : रोहित शर्मा ( कप्तान), विराट कोहली, शुभमन गिल, ईशान किशन ( विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट, मुकेश कुमार।
वेस्टइंडीज: काइल मेयर्स, ब्रैंडन किंग, अथानाज़, शाई होप (कप्तान) , हेटमायर, रोवमैन पॉवेल ( विकेटकीपर), रोमारी शेफर्ड, डोमिनिक ड्रेक्स, वाई कैरिया, मोती, जेडेन सील्स।