विराट कोहली से मिलकर रोने लगी कैरेबियन विकेटकीपर की मां, फैंस बोले- 'हमारे किंग ने यही प्यार कमाया है'

दूसरे टेस्ट के दौरान कैरेबियन विकेटकीपर जोशुआ दा सिल्वा ने विराट कोहली को बताया था कि मेरी मां आपकी बड़ी जबरदस्त फैन हैं।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Joshua Da Silva's mother and Virat Kohli

Joshua Da Silva's mother and Virat Kohli

वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मुकाबले के दूसरे दिन यानी 21 जुलाई को टीम इंडिया अपनी पहली पारी में 438 रनों पर सिमट गई। वहीं जवाब में वेस्टइंडीज ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक एक विकेट के नुकसान पर 86 रन बना लिए हैं।

Advertisment

हांलाकि, दूसरा दिन पूरी तरह से भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के नाम रहा। कोहली ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपने करियर का 76वां अंतरराष्ट्रीय शतक, जबकि टेस्ट करियर का 29वां टेस्ट शतक जड़ा। पिछले पांच वर्षों में यह उनका पहला विदेशी टेस्ट शतक है।

पहले दिन के खेल समाप्ति पर कोहली अपने शतक से सिर्फ 13 रन दूर थे। उस दिन कैरेबियन विकेटकीपर जोशुआ दा सिल्वा का स्टंप के पीछे से कोहली के साथ बातचीत करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ।

वीडियो में विकेटकीपर ने दावा किया था कि उनकी मां विराट कोहली की बहुत बड़ी फैन हैं और वह अपने पसंदीदा क्रिकेटर को देखने के लिए स्टेडियम आई हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें विराट कैरेबियन विकेटकीपर की मां से मुलाकात करते नजर आ रहे हैं।

विराट कोहली को लगे लगाकर रोने लगी जोशुआ दा सिल्वा की मां

Advertisment

अपनी शानदार बल्लेबाजी के दम पर दुनियाभर में मजबूत फैन बेस बना चुके विराट कोहली को बल्लेबाजी करते देखना हर कोहली फैंस का सपना होता है। वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे मुकाबले के दौरान कैरेबियन विकेटकीपर जोशुआ दा सिल्वा ने विराट कोहली को बताया था कि उनकी मां विराट की बड़ी जबरदस्त फैन है। और वो उनकी बल्लेबाजी देखने स्टेडियम आई हैं।

दूसरे दिन 121 रन बनाकर कोहली पवेलियन लौट गए। दिन का खेल खत्म होने के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें जोशुआ दा सिल्वा की मां टीम बस से निकलते विराट कोहली से मुलाकात करती है। दोनों में कुछ समय बातचीत होती है। उस दौरान विकीटकीपर की मांं भावुक हो जाती है, तो कोहली उनको लगे लगाते हैं। और उसके बाद दोनों तस्वीरें खिंचवाते हैं। वायरल वीडियो को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। साथ ही विराट कोहली की जमकर तारीफ करते हुए रिएक्शन दे रहे हैं।

यहां देखिए वायरल वीडियो

वायरल वी़डियो पर फैंस के रिएक्शन

Advertisment

Test cricket Cricket News Virat Kohli India West Indies West Indies vs India West Indies vs India 2023