Advertisment

मैच की टिकट खरीदने के लिए मची भगदड़ के बाद हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन पर दर्ज हुआ केस

इस घटना के संबंध में, हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन पर तीन मुकदमों में आरोप लगाया गया है। पुलिस ने सिटी पुलिस एक्ट की धारा 420, 337 और 21/76 के तहत संघ पर केस दर्ज किया है।

author-image
Manoj Kumar
New Update
मैच की टिकट खरीदने के लिए मची भगदड़ के बाद हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन पर दर्ज हुआ केस

INDIAN FANS GOT BITTEN BY POLICE IN HYDERABAD

22 सितंबर को हैदराबाद क्रिकेट स्टेडियम के बाहर भीड़ के हंगामे के बाद हैदराबाद पुलिस ने हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन के खिलाफ आज, 23 सितंबर को मामला दर्ज किया है। इस घटना के संबंध में, हैदराबाद क्रिकेट संघ पर तीन मुकदमों में आरोप लगाया गया है। पुलिस ने सिटी पुलिस एक्ट की धारा 420, 337 और 21/76 के तहत संघ पर केस दर्ज किया है।

Advertisment

क्या था मामला?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टी-20 मैच के लिए टिकट लेने के लिए बड़ी संख्या में क्रिकेट फैंस की भीड़ उमड़ी थी और यह देखते ही देखते भगदड़ में बदल गई जिसके कारण हड़बड़ी में चार लोग घायल हो गए। बता दें कि 25 सितंबर को हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टी-20 मुकाबला खेला जाना है।

सोशल मीडिया पर दावे किए जा रहे थे कि सुबह पांच बजे से लोग लाइन में लगे हुए हैं। और जब तक टिकट काउंटर खुलने लगे, तब तक टिकट के लिए हजारों लोगों की भीड़ जमा हो गई।  ऐसे में इतनी भीड़ को काबू कर पाना अधिकारियों के लिए कठिन हो गया, जिससे भगदड़ मच गई। यह भी खबर आई की बड़ी संख्या में उत्साहित लोगों ने कानून और व्यवस्था में हस्तक्षेप किया। भारी भीड़ को संभालने और नियंत्रण हासिल करने के लिए पुलिस को अंत में लाठीचार्ज करना पड़ा।

Advertisment

सीरीज बराबर करने उतरेगी भारत

तीन मैचों की टी-20 सीरीज के दूसरे मैच में आज भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। मोहाली में खेले गए पहले मैच में मेहमान टीम ने भारत को 4 विकेट से करारी शिकस्त दी और सीरीज में 1-0 की बढ़त ली। अब टीम इंडिया दूसरे मैच में वापसी करना चाहेगी। वहीं ऑस्ट्रेलिया सीरीज पर कब्जा करने के इरादे से मैदान में उतरेगी।

उम्मीद की जा रही है कि भारतीय टीम अपने प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव कर सकती है, क्योंकि पहले मुकाबले में डेथ ओवर्स में टीम की गेंदबाजी आक्रमण बुरी तरह फेल साबित हुई थी। मैच से पहले प्री-प्रेस कॉन्फ्रेंस में सूर्यकुमार यादव ने पुष्टि की है कि बुमराह फिट है और अगले मैच में खेलने के लिए तैयार हैं।

Cricket News India General News England India vs Australia 2023 IND vs AUS