Advertisment

'सेंचुरी लोडिंग', खराब प्रदर्शन से गुजर रहे केएल राहुल पहुंचे भगवान की शरण में, वीडियो हुआ वायरल

26 फरवरी रविवार की सुबह भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल अपनी पत्नी अथिया शेट्टी के साथ महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे और भगवान के दर्शन-पूजन किए।

author-image
Justin Joseph
New Update
'सेंचुरी लोडिंग', खराब प्रदर्शन से गुजर रहे केएल राहुल पहुंचे भगवान की शरण में, वीडियो हुआ वायरल

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट मैच 1 मार्च से इंदौर में खेला जाएगा। लेकिन इससे पहले ही खराब फॉर्म में चल रहे केएल राहुल महाकालेश्वर मंदिर दर्शन के लिए पहुंचे। उनके साथ पत्नी अथिया शेट्टी भी रहीं। अब उनका मंदिर के अंदर पूजा करते हुए वीडियो वायरल हो रहा है।

Advertisment

दरअसल, 26 फरवरी रविवार की सुबह केएल राहुल और अथिया शेट्टी ने महाकालेश्वर मंदिर पहुंचकर भगवान के दर्शन किए। शादी के बंधन में बंधने के बाद दोनों पहली बार महाकाल मंदिर में दर्शन-पूजन किया। दोनों मंदिर में करीब दो घंटे रहे। इस दौरान वे आम लोगों की तरह ही लाइन में लगकर गर्भगृह तक दर्शन के लिए गए।

सोशल मीडिया पर राहुल-अथिया के मंदिर में दर्शन करने का वीडियो वायरल होने के बाद फैन्स तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कई लोगों ने उनका समर्थन किया तो कईयों ने ट्रोल करने का मौका नहीं छोड़ा।

यहां देखें ट्विटर पर आईं प्रतिक्रियाएं

Advertisment

 

 

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में केएल राहुल की बात करें तो उन्होंने दो मैचों की तीन पारियों में 33.04 के स्ट्राइक रेट से कुल 38 रन बनाए हैं। इस सीरीज में उनका सर्वोच्च स्कोर 20 रन का रहा है, जो उन्होंने पहले टेस्ट की पहली पारी में बनाए थे। वहीं दूसरे टेस्ट की पहली पारी में उनके नाम 17 रन रहा, जबकि दूसरी पारी में राहुल ने सिर्फ 1 रन बनाए थे।

आपको बता दें कि इससे पहले भारतीय टीम ने इस सीरीज के पहले दो टेस्ट मैचों को जीतकर ऑस्ट्रेलिया पर 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है। इस सीरीज में अभी तक ऑस्ट्रेलिया का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है। उनका कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर टीक कर भारतीय गेंदबाजों का सामना नहीं कर सका है। सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जाएगा।

Test cricket Australia Cricket News India General News KL Rahul India vs Australia 2023 IND vs AUS Twitter Reactions