'चला जा भो**के" सरफराज खान के चक्कर में सूर्यकुमार यादव को जमकर पड़ रही गालियां!

सूर्यकुमार यादव की बात है तो टेस्ट क्रिकेट में व्हाइट बॉल वाली फॉर्म रखना उनके लिए चुनौती भरा रहने वाला है। वहीं, दूसरी ओर सरफराज खान

author-image
Manoj Kumar
New Update
सरफराज अहमद सूर्यकुमार यादव Suryakumar Yadav ( Image Credit: Twitter)

Suryakumar Yadav ( Image Credit: Twitter)

इंडियन क्रिकेट बोर्ड की चयन समिति ने 13 जनवरी, शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला के पहले दो मैचों के लिए टीम इंडिया की घोषणा की, लेकिन फैंस इस स्क्वाड को देखकर काफी हैरान रह गए। दरअसल, फैंस की हैरानी का कारण सूर्यकुमार यादव को टेस्ट टीम में शामिल करना और सरफराज खान को बाहर करना था, जो घरेलू सर्किट में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।

Advertisment

बात करें तो बाकी खिलाड़ियों की तो जयदेव उनादकट ने बांग्लादेश के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करने के बाद टीम में अपना स्थान बरकरार रखा। वहीं, दुर्घटना में घायल हुए स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में इशान किशन और केएस भरत प्रमुख विकेटकीपर होंगे।

तेज और स्पिन गेंदबाजी में यह खिलाड़ी संभालेंगे कमान

जहां तक भारत की तेज गेंदबाजी का सवाल है तो उमेश यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और उनादकट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पूरी तरह तैयार हैं। रविचंद्रन अश्विन स्पिन गेंदबाजी का नेतृत्व करेंगे, जबकि अनुभवी रवींद्र जडेजा का टीम में शामिल होना उनकी फिटनेस पर निर्भर करेगा।

लेकिन इन सबसे ऊपर, सरफराज का टीम से बाहर होना चयनकर्ताओं को परेशान करने वाला है क्योंकि घरेलू सर्किट में उनके लगातार शानदार प्रदर्शन के बावजूद फैंस स्पष्टीकरण मांग रहे हैं की उन्हें टीम में शामिल क्यों नहीं किया गया है।

Advertisment

जहां तक टीम में सूर्यकुमार यादव की बात है तो टेस्ट क्रिकेट में व्हाइट बॉल वाली फॉर्म रखना उनके लिए चुनौती भरा रहने वाला है। वहीं, दूसरी ओर सरफराज जरूर चाहेंगे की वह घरेलू सर्किट में और मेहनत करें इसके ताकि अगली बार उन्हें टीम में शामिल न करने के लिए चयनकर्ता सोचें।

लेकिन फैंस इस बात को हल्के में नहीं ले रहे हैं, उन्होंने ट्विटर पर मोर्चा खोल दिया है और इंडियन क्रिकेट बोर्ड और उनकी चयनसमिति की बैंड बजाने के लिए ट्विटर पर टूट पड़े हैं।

आइए देखें फैंस का गुस्से वाला रिएक्शन

आइए देखें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले 2 टेस्ट के लिए भारत की टेस्ट स्क्वॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत, ईशान किशन, आर अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव।

Advertisment
Suryakumar Yadav General News India Cricket News Australia Test cricket IND vs AUS India vs Australia 2023