Advertisment

'चलो बाय बाय चेन्नई' बैंगलोर के खिलाफ हार के बाद सोशल मीडिया पर आई कुछ ऐसी प्रतिक्रियाएं

इंडियन टी-20 लीग 2022 के 49वें मुकाबले में बैंगलोर ने चेन्नई को 13 रनों से हरा दिया। इस हार के बाद चेन्नई प्लेऑफ की रेस से लगभग बाहर हो गई।

author-image
Justin Joseph
New Update
(Photo Source: IPL/BCCI)

(Photo Source: IPL/BCCI)

इंडियन टी-20 लीग 2022 के 49वें मैच में बैंगलोर ने चेन्नई को 13 रनों से हराया। एमएस धोनी की अगुवाई में इस हार के बाद चेन्नई के प्लेऑफ में क्वालीफाई करने की संभावनाएं लगभग समाप्त हो गई हैं। वहीं इस जीत के साथ बैंगलोर टॉप-4 में पहुंच गई है। इससे पहले बैंगलोर ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 173 रन बनाए, जिसके जवाब में चेन्नई निर्धारित 20 ओवर में 160 रन बना सकी। बैंगलोर के गेंदबाजों ने कसी हुई गेंदबाजी की और चेन्नई को लक्ष्य तक पहुंचने से रोका।

Advertisment

बैंगलोर के गेंदबाजों ने चेन्नई को रोका

टारगेट का पीछा करने उतरी चेन्नई के लिए सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉनवे ने अच्छी शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 54 रनों की साझेदारी की। हालांकि इसके बाद चेन्नई ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए। गायकवाड़ ने 28 रन बनाए, जबकि कॉनवे ने 56 रनों की शानदार पारी खेली। बैंगलोर के गेंदबाजी के आगे चेन्नई ने 122 रन पर अपने 5 विकेट गंवा दिए।

हालांकि, मोईन अली ने टीम को जिताने का जिम्मा उठाया, लेकिन वह सफल नहीं हो सके। तेजी से रन बनाने के चक्कर में वह हर्षल पटेल का शिकार बने। उन्होंने 27 गेंदों में 34 रन बनाए। प्रशंसकों को धोनी से काफी उम्मीदें थीं, लेकिन वे खरे नहीं उतरे और सिर्फ दो रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद चेन्नई की जीत की उम्मीदें लगभग समाप्त हो गईं। टीम निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 160 रन ही बना सकी। इस प्रकार टीम 13 रन से मुकाबला हार गई। बैंगलोर के लिए हर्षल पटेल ने सबसे अधिक तीन विकेट चटकाए।

Advertisment

बैंगलोर ने चेन्नई को दिया चुनौतीपूर्ण लक्ष्य

इससे पहले चेन्नई के कप्तान धोनी ने टॉस जीतकर बैंगलोर को पहले बल्लेबाजी करने को कहा। विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 62 रन जोड़े। हालांकि इस जोड़ी को मोईन अली ने तोड़ा। उन्होंने डु प्लेसिस को 38 रन के निजी स्कोर पर आउट किया। मैक्सवेल कुछ खास नहीं कर सके और 3 रन बनाकर चलते बने।

इसके बाद विराट कोहली के रूप में बैंगलोर ने तीसरा विकेट गंवाया। उन्होंने 33 गेंदों में 30 रन बनाए। मध्यक्रम में महिपाल लोमरोर ने 27 गेंदों में तेजतर्रार 42 रन बनाए, जिसमें 3 चौके और 2 छक्के शामिल थे। 19वें ओवर में महीश तीक्ष्णा ने तीन विकेट लेकर बैंगलोर को बड़ा स्कोर बनाने से रोका। हालांकि आखिरी ओवर में दिनेश कार्तिक ने कुछ आकर्षक शॉट लगाए। बैंगलोर ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 173 रन बनाए। दिनेश कार्तिक 17 गेंदों में 26 रन बनाकर नाबाद लौटे।

यहां देखिए ट्विटर पर मिली प्रतिक्रियाएं-

 

Cricket News General News T20-2022 Chennai MS Dhoni INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 Bangalore Twitter Reactions Faf du Plessis