इंडियन टी-20 लीग का आगामी संस्करण अब से कुछ ही दिनों में शुरू होने वाला है। और फैन्स को इस लीग का बेसब्री से इंतजार है। चेन्नई की टीम भी टूर्नामेंट की तैयारियों में जुटी हुई है और एमएस धोनी ने जब से फ्रेंचाइजी के कैंप में शामिल हुए है, तब से वह मीडिया की सुर्खियों में बने हुए हैं। माना जा रहा है कि यह धोनी का आखिरी सीजन हो सकता है।
इस बीच धोनी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें वर्कआउट करते हुए देखा जा सकता है। वीडियो में धोनी बैक की एक्सरसाइज करते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं जिम के बाहर से फैन्स उनका वीडियो बना रहे हैं। फैन्स उनकी झलक पाने के लिए बेताब दिख रहे हैं। उन्हीं में से किसी एक फैन ने यह वीडियो कैप्चर किया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
इससे पहले चेन्नई के कप्तान को स्टेडिय में कुर्सियों को पेंट करते हुए भी नजर आए थे। ऐसा प्रतीत होता है कि फ्रेंचाइजी धोनी के आखिरी सीजन से पहले उनकी लोकप्रियता को पूरी तरह से भुनाना चाहती है। बता दें कि टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में चेन्नई और गुजरात की टीम आमने-सामने होंगी।
बहरहाल, धोनी के वर्कआउट वाले वीडियो पर फैन्स ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दी है और उन्होंने ऐसे फैन्स की आलोचना की है जो इस तरह धोनी के हर एक्टिविट पर वीडियो बनाने का प्रयास किया हो।
यहां देखें फैन्स के रिएक्शन्स
Jab bathroom jayega tab ki video post karna mat bhoolna johns , we are all waiting for that video
— Sukham Garg 🇮🇳 (@SukhamGarg19) March 27, 2023
Bhai gym kr lene do🤔
— Aditya Ray (@Adityar16433534) March 27, 2023
Noone can match his Stardom ❤️🥹
— Sujal (@Sujal_Pandey07) March 27, 2023
— KS BEAST (@KSFact1) March 27, 2023
Everything Is Pre Planned 😭🤣 pic.twitter.com/GdZUL4g7rr
— :) (@iamsiddharthhhh) March 27, 2023
— VickyRajput (@Vicky43827497) March 27, 2023
Privacy gayi bhais charane
— Elon Chuski (@deep_as_k) March 27, 2023
Bhai ne body kamal ki bnayi hai 🔥😎
— Ankit Mandal (@_ankit_mandal_) March 27, 2023
इससे पहले चेन्नई के लिए पिछला सीजन बहुत अच्छा नहीं गुजरा था। टीम 14 मैचों में से सिर्फ 4 मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल में 9वें पायदान पर थी। फ्रेचाइजी ने पिछले साल रवींद्र जडेजा को चेन्नई टीम का कप्तान बनाया था, लेकिन उनकी कप्तानी में टीम अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रही। फिर बीच टूर्नामेंट में जडेजा ने कप्तानी छोड़ दी और धोनी को फिर से कमान संभालना पड़ा।