Advertisment

दीप्ति शर्मा-शार्लेट डीन विवाद ने लिया नया मोड़, क्रीज से बाहर निकलने की बात पर इंग्लैंड महिला क्रिकेटर ने खाई कसम

तीसरे वनडे में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 16 रन से हराया। लेकिन दीप्ति शर्मा का शार्लेट डीन को मांकडिंग करना पूरे मैच के दौरान और मैच के बाद चर्चा का विषय रहा।

author-image
Manoj Kumar
New Update
दीप्ति शर्मा-शार्लेट डीन विवाद ने लिया नया मोड़, क्रीज से बाहर निकलने की बात पर इंग्लैंड महिला क्रिकेटर ने खाई कसम

DeeptiSharma

इंग्लैंड की महिला क्रिकेटर शार्लेट डीन ने शनिवार, 24 सितंबर को लॉर्ड्स में तीसरे और अंतिम महिला वनडे में भारत की स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा द्वारा रन आउट होने के बाद कसम खाई है कि वह तब तक क्रीज से नहीं निकलेंगी जब तक गेंदबाज गेंद को फेंकता नहीं है।

Advertisment

क्या था मामला?

तीसरे वनडे में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 16 रन से हराया। लेकिन दीप्ति शर्मा का शार्लेट डीन को मांकडिंग करना पूरे मैच के दौरान और मैच के बाद चर्चा का विषय रहा। दरअसल, 44वें ओवर में दीप्ति शर्मा गेंदबाजी कर रही थी और इस दौरान इंग्लैंड को जीत के लिए 16 रन चाहिए थे और उसका एक विकेट शेष था। गेंद फेंकने से पहले शार्लेट डीन क्रीज से आगे बढ़ गई और दीप्ति शर्मा ने उन्हें रन आउट कर दिया। उनका इस तरह आउट करना नियमों के अंतर्गत है, लेकिन इंग्लिश क्रिकेटरों और विशेषज्ञों ने इसे खेल भावना के विरुद्ध बताया। सोशल मीडिया पर यह घटना तेजी से वायरल हुई।

शार्लेट डीन को समझ आई उनकी गलती

Advertisment

डीन ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, “हमारे समर सीजन का दिलचस्प अंदाज में अंत हुआ। लॉर्ड्स में इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व करना बहुत बड़े सम्मान की बात है। मुझे लगता है कि अब से मैं अपनी क्रीज पर रहूंगी।”

बता दें कि जैसे ही थर्ड अंपायर द्वारा डीन को आउट दिया गया था वह फुट-फुट कर रोने लगी थी क्योंकि उनके आउट होते ही भारत ने तीसरा वनडे मुकाबला भी जीता और सीरीज पर 3-0 की बेहतरीन जीत हासिल की।

दीप्ति शर्मा ने बताया उन्होंने दी थी चेतावनी

एक पत्रकार ने दीप्ति स मांकडिंग को लेकर सवाल किया और पूछा कि क्या इसकी योजना पहले से ही बनाई थी?  इस पर दीप्ति शर्मा ने कहा कि, ‘कुछ नहीं, वो प्लान था हमारा। वह बार-बार बाहर निकल रही थी और हमने उसे वॉर्निंग भी दी थी। जो नियम है, जो दिशानिर्देश हैं उसके अनुसार हमने फिर ऐसा किया।’

उन्होंने आगे बताया कि टीम ने अंपायर्स को डीन के बारे में पहले ही जानकारी दी थी। "हां हां बिलकुल। वो तो अंपायर्स को बोला था हमलोगों ने। हमने अंपायरों को सूचित किया था कि वह कई बार क्रीज से बाहर निकल रही है।"

Cricket News India General News England India tour of England 2022 Deepti Sharma