फैंस के साथ बड़ा धोखा! भारत-श्रीलंका के बीच दूसरे वनडे से पहले अचानक 350 से 650 रुपये हो गए टिकट के दाम, जानें मामला?

भारत का श्रीलंका के खिलाफ दूसरा वनडे मुकाबला 12 जनवरी, गुरुवार को कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाएगा। लेकिन कुछ फैंस का दावा है कि

author-image
Manoj Kumar
New Update
Virat Kohli, ROHIT,(Image Source: Twitter)

Virat Kohli, ROHIT,(Image Source: Twitter)

भारत और श्रीलंका के बीच तीन वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 10 जनवरी को असम के गुवाहाटी में खेला गया। इस मुकाबले में भारत ने रोहित शर्मा और विराट कोहली के शानदार पारी के बदौलत पहले बल्लेबाजी करते हुए बड़ा स्कोर खड़ा किया। 50 ओवर में भारत ने 7 विकेट खोए और 373 रन बनाने में सफल रहे, जिसमें रोहित शर्मा और विराट कोहली ने क्रमशः 83 और 113 रन बनाए।

Advertisment

लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम की शुरुआत बेहद ही खराब रही। टीम की तरफ से सिर्फ पथुम निसंका और कप्तान दसुन शनाका ने कमाल की पारी खेली और सारे बल्लेबाजों ने निराश किया। भारत ने इस मुकाबले को 67 रनों से जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।

दूसरे वनडे के टिकट की कीमतों में आया अचानक उछाल

भारत का श्रीलंका के खिलाफ दूसरा वनडे मुकाबला 12 जनवरी, गुरुवार को कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाएगा। लेकिन कुछ फैंस का दावा है कि टिकट की कीमत 350 से रातों-रात 650 रुपये की हो चुकी है।

Advertisment

वहीं, टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, "ईडन गार्डन्स पर दूसरे वनडे के टिकटों की मांग कम थी, लेकिन विराट कोहली के शतक के बाद यह बढ़ गई।"

यहां देखें ट्वीट

टिकट की कीमतों के बढ़ने पर फैंस का आया कुछ ऐसा रिएक्शन

Advertisment

बात करें विराट कोहली की तो उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे मैच में जबरदस्त बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बैक-टू-बैक शतक बनाया। उन्होंने 80 गेंदों में अपना 73वां इंटरनेशनल शतक पूरा किया। बल्लेबाजी करने उतरे विराट शुरुआत से ही लय में नजर आए।

अपनी शतकीय पारी के दौरान उन्होंने 10 चौके और 1 छक्का लगाया। हालांकि, इस दौरान उन्हें दो जीवनदान भी मिले। इन मौकों का कोहली ने भरपूर फायदा और इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करा लिया। इससे पहले विराट ने बांग्लादेश के खिलाफ शतक जड़ा था।

इसलिए फैंस को उम्मीद है कि कोहली इस साल काफी फॉर्म में हैं और वह अगले मैच में भी विस्फोटक बल्लेबाजी करेंगे और बंगाल की जनता को रोमांचक मुकाबले का आनंद दिलाएंगे।

General News India Virat Kohli Cricket News IND vs SL India vs Sri Lanka 2023 Sri Lanka