भारत और ऑस्ट्रेलिया चल रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेलने में व्यस्त है। भारत ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल की ली है और ऑस्ट्रेलिया को क्लीन स्वीप करने के इरादे से बाकी मैच खेलेगी। ऑस्ट्रेलिया भी बाकी बचे दो टेस्ट मैचों में जीत हासिल कर सीरीज को ड्रा करना चाहेगी। लेकिन इन सब के बीच ऑस्ट्रेलियाई टीम को एक के बाद एक करके बड़े झटके लगे हैं।
दरअसल, डेविड वॉर्नर और जोश हेजलवुड चोट के कारण सीरीज से बाहर हो चुके हैं। वहीं एश्टन एगर घरेलू मैच खेलने के ऑस्ट्रेलिया वापस जा रहे हैं। टीम के स्टार प्लेयर मिचेल स्टार्क और कैमरून ग्रीन ने पहले 2 टेस्ट नहीं खेले, हालांकि उनके बाकी बचे 2 टेस्ट मैचों में खेलने की संभावना है। ऑस्ट्रेलिया की हालत तो ऐसी थी की उन्हें एक खिलाड़ी जो शुरुआती टीम का हिस्सा नहीं था, उसने दूसरे टेस्ट मैच में डेब्यू किया।
ऑस्ट्रेलिया की कप्तान की कुर्सी खाली
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच 1 मार्च से खेला जाना है लेकिन ऑस्ट्रेलिया के लिए बुरी खबर है। दरअसल, टीम के कप्तान पैट कमिंस पर्सनल कारणों की वजह से ऑस्ट्रेलिया वापस रवाना हुए हैं। वह इंदौर में तीसरे टेस्ट की तैयारी में फिर से शामिल होने के लिए इस सप्ताह के अंत में भारत लौट आएंगे। हालांकि, उनका लौटना तय नहीं है और ऐसे मन ऑस्ट्रेलियाई टीम कप्तान के बिना होगी।
ऐसे में रिपोर्ट यह है कि अगर कमिंस वापसी करने में विफल रहते हैं तो स्टीव स्मिथ तीसरे टेस्ट में कप्तानी की जिम्मेदारी निभा सकते हैं। इस तरह की रिपोर्ट के बाद फैन्स ने रिएक्ट किया है और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपने विचार शेयर किए हैं।
आइए देखें फैंस का रिएक्शन
Incoming 🌚 pic.twitter.com/VSaRBnkE3O
— Sweetoo (@ChaoticBreath) February 20, 2023
Imagine Koi Indian captain aise jayega to fir fans pel denge usse 😭
— Prakhar | Raina Fan | (@Prakharr___) February 20, 2023
Fear of GOAT Rohit Sharma, Cummins got owned very badly by GOAT pic.twitter.com/hEHm7LL9Jn
— Htx45 (@tarnetino) February 20, 2023
I'm not being critical but Cummins has failed to captain the side
— Datta (@SlayerDatta) February 20, 2023
Ab Australian side se jabardast cheating dekhne ko milegi
— Bharbhuti ji (@crickdevil) February 20, 2023
Smith ko khud drs nahi lene ata
— adi_ (@thrt_offical) February 20, 2023
Or captaincy karega 🤣
Acha to isiliye Australia jldi out ho gya tha...😅
— Shubham Sharma (@Shubham77777112) February 20, 2023
You chalak broo , very chalakk
— Akshayyyy (@AkshayyMahadik) February 20, 2023
Phaat gayi hein uski...
— Jimil Goswami (@goswami_jimil) February 20, 2023
Arey bhag gaya wo .
— 🇮🇳On The Rocks 😏🥃 (@iabhi_shek) February 20, 2023
इस सीरीज में पैट कमिंस के अब तक के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने केवल तीन विकेट लिए हैं और 40 रन बनाने में सफल रहे हैं। हालांकि, दो शर्मनाक हार के बाद प्रशंसकों द्वारा उनकी कप्तानी क्षमताओं की भारी आलोचना की गई। कमिंस की अंतिम प्लेइंग इलेवन को लेकर भी आलोचना की गई थी।
यह भी पढ़ें: ‘शेट्टी का दलाल है तू’ वेंकटेश प्रसाद ने आकाश चोपड़ा पर निकाली भड़ास