IND vs WI T20: भारतीय टीम फिलहाल वेस्टइंडीज दौरे पर हैं। जहां दोनों टीमों के बीच दो टेस्ट मैचों और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जा चुकी है। जिनमें टीम इंडिया ने क्रमश: 1-0 और 2-1 से जीत दर्ज की है। अब 3 अगस्त से दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का आगाज होने वाला है। हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली युवा भारतीय टीम टी-20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन करते हुए सीरीज अपने नाम करने को देखेगी। वहीं कैरेबियन टीम आखिरी सीरीज में जीतकर घर पर मिलने वाली शर्मनाक हार से बचना चाहेगी। सीरीज का पहला टी-20 मुकाबला 3 अगस्त को रात 8 बजे से ब्रायन लारा स्टेडियम त्रिनिदाद में खेला जाएगा।
वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जाने वाली इस पांच मैचों की टी-20 सीरीज में आईपीएल 2023 और घरेलू सीजन में शानदार प्रदर्शन करने वाले कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। भारतीय टी-20 टीम में मुंबई के लिए धमाकेदार बल्लेबाजी करने वाले तिलक वर्मा और वनडे सीरीज में मैन ऑफ द सीरीज रहे ईशान किशन के साथ युवा यशस्वी जायसवाल भी नजर आने वाले है। वहीं हाल ही में घोषित कैरेबियन टी-20 टीम की कप्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज रोवमैन पॉवेल को सौंपी गई है।
यह भी पढ़ें:रोहित और हार्दिक पांडया के बीच कुछ नहीं है ठीक, विराट कोहली से जुड़ी इस बात से खुला राज!
वेस्टइंडीज बनाम भारत: मैच समरी
मैच: वेस्टइंडीज बनाम भारत, पहला टी-20 मुकाबला
दिनांक और समय: गुरूवार, 3 अगस्त, शाम 8:00 बजे से
स्थान: ब्रायन लारा स्टेडियम, तरौबा, त्रिनिदाद
कहां देखें: डीडी नेटवर्क और जियो सिनेमा
भारत बनाम वेस्टइंडीज टी-20 शेड्यूल 2023
- IND vs WI 1st T20 – 3 अगस्त – त्रिनिदाद
- IND vs WI 2nd T20 – 6 अगस्त – ग्याना
- IND vs WI 3rd T20 – 8 अगस्त – ग्याना
- IND vs WI 4th T20 – 12 अगस्त – फ्लोरिडा
- IND vs WI 5th T20 – 13 अगस्त – फ्लोरिडा
India vs West Indies T20 Squad: भारत वेस्टइंडीज का टी20 स्क्वॉड
टीम इंडिया टी20 सीरीज के लिए : ईशान किशन (विकेटकीपर) , शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, हार्दिक पांडया (कप्तान), अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, अवेश खान और मुकेश कुमार।
वेस्टइंडीज टीम टी20 सीरीज के लिए :रोवमेन पॉवेल (कप्तान), काइल मेयर्स, जॉनसन चार्ल्स, निकोलस पूरन, रोस्टन चेज, शिमरोन हेटमायर,जेसन होल्डर, ओडियन स्मिथ, ब्रैंडन किंग (विकेटकीपर), ओबेद मैकॉय, शाई होप, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ, रोमारियो शेफर्ड, ओसेन थॉमस