ODI Asia Cup: पाकिस्तान 31 अगस्त से शुरू होकर 17 सितंबर तक चलने वाले एशिया कप 2023 की मेजबानी करेगा। इस बार वनडे वर्ल्ड कप को ध्यान में रखकर एशिया कप भी ODI फॉर्मेट में खेला जाएगा। बता दें कि टूर्नामेंट हाइब्रिड प्रारूप में खेला जाएगा। एशिया कप के शुरुआती मैच पाकिस्तान में होंगे और बाकी मैच श्रीलंका में होंगे। इस टूर्नामेंट में भारत-पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी।
ODI Asia Cup 2023
इस बार एशिया कप में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और नेपाल की टीमें हिस्सा लेंगी। इस साल का एशिया कप एक दिवसीय प्रारूप में आयोजित किया जाएगा, जिसमें लीग चरण, सुपर-4 को मिलाकर कुल 13 मैच होंगे। यह पहली बार है जब नेपाल की टीम टूर्नामेंट में खेलेगी। भारत, पाकिस्तान और नेपाल की टीमों को एक समूह में रखा गया है, जबकि गत चैंपियन श्रीलंका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश को दूसरे समूह में रखा गया है।
ऐसे में सबकी नजर एशिया कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों पर होगी। तो क्या इस एशिया कप में पुराने रिकार्ड टूटेंगे या नहीं? आइए जानें की वनडे एशिया कप में सबसे ज्यादा किन खिलाड़ियों ने रन बनाए हैं-
-
सनथ जयसूर्या
श्रीलंका के पूर्व स्टार बल्लेबाज सनथ जयसूर्या एशिया कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में सबसे टॉप पर हैं। उन्होंने 25 मैचों में 53.04 की औसत और 102.52 के स्ट्राइक रेट से सबसे ज्यादा 1220 रन बनाए हैं। उनका सर्वोच्च स्कोर 130 रन का है, और अपने करियर के दौरान उन्होंने इस टूर्नामेंट में 6 शतक और 3 अर्धशतक जड़े हैं।
-
कुमार संगाकारा
सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर कुमार संगाकारा 1075 रनों के साथ दूसरे स्थान पर हैं। उन्होंने 48.86 के औसत और 84.51 की स्ट्राइक रेट यह आंकड़ा पूरा किया है। एशिया कप में उनका सर्वोच्च स्कोर 121 रनों का है।
-
सचिन तेंदुलकर
एशिया कप में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में भारतीय महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का नाम आता है। सचिन ने 51.1 की औसत और 85.47 की स्ट्राइक रेट के साथ 971 रन बनाए हैं। उनका सर्वोच्च स्कोर 114 रनों का है, हालांकि सचिन 1000 रन का आंकड़ा पूरा नहीं कर पाए।
-
शोएब मलिक
पाकिस्तान के शोएब मलिक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं। उन्होंने 64.78 की बेहतर औसत और 93.02 के स्ट्राइक रेट से 907 रन बनाए हैं। मलिक ने 143 रनों का सर्वोच्च स्कोर बनाया है और वह टूर्नामेंट की एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में तीसरे स्थान पर हैं।
-
रोहित शर्मा
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉप 5 की लिस्ट में 5वां स्थान हासिल किया है। उन्होंने 2008-2018 तक 22 मैचों की 21 पारियों में 745 रन बनाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 111 रन है।