Advertisment

'चीजें सेटल नहीं हैं...', पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने बताया भारतीय टीम की विफलता कारण

इसी क्रम में पाकिस्तान के पूर्व सलामी बल्लेबाज सलमान बट ने भारतीय टीम के लगातार विफलता का विश्लेषण किया है।

author-image
Justin Joseph
New Update
विराट कोहली Virat Kohli: (Image Source: Twitter)

Virat Kohli: (Image Source: Twitter)

रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में बुरी तरह हारी है। पिछले दो मुकाबलों में लिटन दास के नेतृत्व वाली टीम ने अपने सरजमीं पर टीम इंडिया को मात दी है। रोहित शर्मा ने दूसरे मैच में चोटिल अंगूठे के साथ टीम को जिताने की पूरी कोशिश की, लेकिन उनकी नाबाद 51 रनों की पारी नाकाम रही।

Advertisment

लगातार हार के बाद टीम इंडिया की खूब आलोचना हो रही है। इसी क्रम में पाकिस्तान के पूर्व सलामी बल्लेबाज सलमान बट ने भारतीय टीम के लगातार विफलता का विश्लेषण किया है। उनका मानना है कि टीम के खिलाड़ियों को उनकी भूमिकाओं के बारे में जानकारी नहीं है और बहुत सारे प्रयोग के कारण अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनके प्रदर्शन पर नकारात्मक प्रभाव पड़ा है।

सलमान बट ने गिनाई कमियां

बट ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो में कहा, 'रोहित शर्मा चोटिल हुए और विराट कोहली ने ओपनिंग की। लेकिन आपके पास केएल राहुल के रूप में एक नियमित ओपनर हैं, तो उन्होंने ओपनिंग क्यों नहीं की? कुछ लोग तर्क देंगे कि राहुल ने विकेट कीपिंग की थी, लेकिन कई ऐसे खिलाड़ी रहे हैं जिन्होंने विकेट कीपिंग के बाद टीम के लिए ओपनिंग की, जैसे गिलक्रिस्ट, संगाकारा और क्विंटन डी कॉक। क्या राहुल उनके जितना फिट नहीं है? यह बहुत अजीब है।'

Advertisment

उन्होंने आगे कहा कि, 'सोच-विचार या खिलाड़ियों के भूमिका डिफाइन करने में कुछ गड़बड़ है। चीजें सेटल नहीं हैं। ऐसा लगता है कि प्रैक्टिस चल रही है।'

तीसरे वनडे में साख बचाने उतरेगी टीम इंडिया

सलमान बट के विश्लेषण पर फैन्स ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी और वे उनसे सहमत दिखे। एक फैन ने कहा कि, 'आपके विश्लेषण हमेशा धमाकेदार होते हैं।' वहीं एक अन्य ने कहा, 'सलमान बट वास्तव में क्रिकेट में एक बुद्धजीवी हैं।' आपको बता दें कि भारतीय टीम अब आखिरी और तीसरे वनडे मैच में मेजबान बांग्लादेश से भिड़ेगी। सीरीज तो पहले ही वह गंवा चुकी है। आखिरी वनडे में भारतीय टीम अपनी साख बचाने उतरेगी।

Cricket News India General News Rohit Sharma Bangladesh Bangladesh vs India 2022 BAN vs IND