इस वजह से गुजरात बनाम चेन्नई मैच में खिलाड़ी काली पट्टी बांधकर खेलने उतरे

गुजरात और चेन्नई के खिलाड़ी दिवगंत ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज एंड्रयू साइमंड्स को श्रद्धांजलि देते हुए बांह पर काली पट्टी बांधकर खेलने उतरे।

author-image
Justin Joseph
New Update
CSK-and-GT-players-wearing-armbands. (Photo Source: Disney+Hotstar)

CSK-and-GT-players-wearing-armbands. (Photo Source: Disney+Hotstar)

इंडियन टी-20 लीग 2022 के 62वें मैच में गुजरात और चेन्नई की टीमें एक-दूसरे के खिलाफ खेल रही हैं, जहां चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात के सामने 134 रनों का लक्ष्य रखा है। इस बीच मैच के दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ी दिवगंत ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज एंड्रयू साइमंड्स को श्रद्धांजलि देते हुए अपनी बांह पर काली पट्टी बांधकर खेलने उतरे।

शनिवार रात कार एक्सीडेंट में मौत

Advertisment

दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के बेहतरीन क्रिकेटरों में से एक साइमंड्स का 46 वर्ष की उम्र में 14 मई शनिवार को एक कार एक्सीडेंट में निधन हो गया। यह हादसा क्वींसलैंड के टाउन्सविले शहर के बाहरी इलाके में हुआ। साइमंड्स के परिवार में अब पत्नी लौरा और उनके दो छोटे बच्चे क्लो और बिली हैं। साइमंड्स के अचानक निधन से क्रिकेट जगत में शोक की लहर है और उनके चाहने वाले सदमे में हैं।

2003 और 2007 वर्ल्ड कप जीत में अहम भूमिका

एंड्रयू साइमंड्स ऑस्ट्रेलिया के उन बेहतरीन ऑलराउंडरों में से एक थे, जिन्होंने टीम के लिए कई मैच जिताऊ पारियां खेली हैं। उन्होंने 1998 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया। इसके बाद अपने प्रदर्शन के दम पर दुनियाभर में नाम कमाया। ये एंड्रयू साइमंड्स ही थे, जिन्होंने 2003 और 2007 के वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया की जीत में अहम भूमिका निभाई थी।

इस ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने अपने करियर के दौरान 26 टेस्ट मैच, 198 वनडे और 14 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलें। इस दौरान उन्होंने 165 विकेट लेने के साथ 6887 रन बनाए।

चेन्नई प्लेऑफ से हो चुकी है बाहर

Advertisment

इस बीच डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई की बात करें तो वह पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है। वहीं दूसरी तरफ गुजरात की टीम 18 अंकों के साथ प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी है। जारी मैच में चेन्नई के कप्तान धोनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम ने बीच के ओवरों में अच्छी गति से रन बनाए, लेकिन अंत में टीम 20 ओवर में 5 विकेट खोकर सिर्फ 133 रन बना सकी।

रुतुराय गायकवाड़ ने चेन्नई के लिए अर्धशतकीय पारियां खेली और 49 गेंदों में 53 रन बनाए। इसके साथ जगदीसन ने 33 गेंदों में 39 रनों का योगदान दिया। इनके अलावा चेन्नई के अन्य बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सकें।

Gujarat T20-2022 INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 General News Cricket News Chennai