इस खिलाड़ी ने चेन्नई का छोड़ा साथ, मुंबई के खिलाफ मैच से पहले दक्षिण अफ्रीका के लिए रवाना

मुंबई के खिलाफ मुकाबले से पहले चेन्नई के खिलाड़ी डेवोन कॉन्वे टीम का साथ छोड़कर दक्षिण अफ्रीका रवाना हो गए हैं।

author-image
Justin Joseph
New Update
Chennai Super Kings. (Photo Source: IPL/BCCI)

Chennai Super Kings. (Photo Source: IPL/BCCI)

इंडियन टी-20 लीग 2022 के 33वें मैच में आज चेन्नई का सामना मुंबई से होने वाला है। चेन्नई और मुंबई दोनों के लिए यह मैच काफी महत्वपूर्ण है। ऐसे में दोनों टीमें इस करो या मरो मुकाबले में जीत हासिल करना चाहेंगी। इस बीच मुकाबले से पहले चेन्नई के खिलाड़ी डेवोन कॉन्वे टीम का साथ छोड़कर दक्षिण अफ्रीका रवाना हो गए हैं।

Advertisment

दरअसल डेवोन कॉन्वे अपनी शादी समारोह के लिए दक्षिण अफ्रीका गए हैं और टीम में चयन के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। हालांकि ध्यान देने वाली बात है कि डेवोन कॉन्वे ने फ्रेंचाइजी के लिए अभी तक केवल एक मैच खेला है और इसलिए चेन्नई की टीम मुंबई के खिलाफ होने वाले मैच में उन्हें ज्यादा मिस नहीं करेगी।

कम से कम दो मैचों में नहीं खेल पाएंगे डेवोन कॉन्वे

ईएसपीएन क्रिकइन्फो की रिपोर्ट के अनुसार कीवी बल्लेबाज 24 अप्रैल को चेन्नई टीम में फिर से शामिल होंगे। हालांकि कोविड-19 प्रोटोकॉल के कारण उन्हें अगले तीन दिनों तक क्वारंटीन रहना होगा। इसके बाद वह चेन्नई के कैंप में शामिल होंगे। इस वजह से बाएं हाथ बल्लेबाज चेन्नई के लिए कम से कम दो मैंचों में नहीं खेल सकेंगे।

चेन्नई की टीम 21 अप्रैल को मुंबई के खिलाफ खेलेगी। इसके बाद उसका अगला मुकाबला 25 अप्रैल को पंजाब के खिलाफ होगा। पंजाब के खिलाफ मैच के बाद चेन्नई को छह दिन का ब्रेक मिलेगा और 1 मई को चेन्नई का सामना हैदराबाद से होगा।

फ्रेंचाइजी ने किया प्री-वेडिंग पार्टी का आयोजन

Advertisment

दक्षिण अफ्रीका रवाना होने से पहले चेन्नई फ्रेंचाइजी ने अपने बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज के लिए प्री-वेडिंग पार्टी का आयोजन किया। जहां डेवोन कॉन्वे ने टीम के सभी सदस्यों के साथ जमकर जश्न मनाया और तस्वीरें खिंचवाई।

कॉन्वे के टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर की बात करें तो उन्होंने अपने देश के लिए 20 मैच खेले हैं और 50.17 की शानदार औसत से 602 रन बनाए हैं। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में नाबाद 99 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ चार अर्द्धशतक भी बनाए हैं।

T20-2022 INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 General News Cricket News Devon Conway Chennai