चेन्नई ने 'चिन्ना थाला' सुरेश रैना को दी भावुक विदाई, शेयर किया इमोशनल वीडियो

चेन्नई ने लंबे समय तक टीम का प्रतिनिधित्व करने वाले सुरेश रैना को भावुक विदाई दी है और एक इमोशनल वीडियो शेयर किया है।

author-image
Justin Joseph
New Update
Suresh Raina. (Photo Source: Twitter)

Suresh Raina. (Photo Source: Twitter)

चेन्नई ने हाल ही लंबे समय तक टीम का प्रतिनिधित्व करने वाले सुरेश रैना को इमोशनल विदाई दी है। सुरेश रैना 2008 से फ्रेंचाइजी का एक अभिन्न हिस्सा थे। हालांकि चेन्नई पर प्रतिबंध लगने के बाद रैना ने 2016 और 2017 में गुजरात का नेतृत्व किया था, लेकिन इन दो सीजन के अलावा बाएं हाथ के बल्लेबाज ने हमेशा चेन्नई के लिए अपना योगदान दिया।

Advertisment

पिछले कुछ सालों में सुरेश रैना का फिटनेस अच्छा नहीं रहा और जिसका परिणाम रहा कि इंडियन टी-20 लीग के पिछले सीजन में वह अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे थे। यही कारण है कि 12 और 13 फरवरी को बैंगलोर में आयोजित हुए मेगा ऑक्शन में किसी भी फ्रेंचाइजी ने सुरेश रैना की ओर रुख नहीं किया। यहां तक चेन्नई ने भी नीलामी में रैना को नहीं खरीदा।

वहीं अब फ्रेंचाइजी ने अपने प्रिय, 'चिन्ना थाला' को भावनात्मक विदाई दी है। चेन्नई ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पेज पर एक वीडियो पोस्ट किया है।

यहां देखिए वीडियो-

Advertisment

इससे पहले पूर्व कीवी तेज गेंदबाज साइमन डोल ने कहा कि इंडियन टी-20 लीग 2020 के दौरान रैना का एमएस धोनी के प्रति वफादारी खोना चेन्नई के लिए मेगा नीलामी के दौरान उन्हें नहीं खरीदने का कारण था। क्रिकबज से बात करते हुए साइमन डोल ने चेन्नई द्वारा द्वारा रैना को नहीं लेने के पीछे कारणों का विश्लेषण किया।

उन्होंने कहा, रैना ने यूएई (इंडियन टी-20 लीग 2020) में एमएस धोनी की वफादारी खो दी। हमें इस बारे में बात करने की जरूरत नहीं है कि यह क्यों और क्या था? इसको लेकर बहुत सारी बातें हैं। रैना ने टीम की वफादारी खो दी और उन्होंने धोनी की भी वफादारी खो दी। एक बार जब ऐसा हो जाता है तो आपके टीम में वापस आने की संभावना बहुत कम हो जाती है।

रैना चौथे सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी

सुरेश रैना इंडियन टी-20 लीग के सर्वकालिक महान खिलाड़ियों में से एक हैं। 35 वर्षीय रैना इंडियन टी-20 लीग में चौथे सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने 32.51 की औसत और 135 से अधिक की स्ट्राइक रेट से 5528 रन बन बनाए हैं। इसके अलावा उनके नाम 39 अर्धशतक और एक शतक भी है।

Advertisment
T20-2022 INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 General News India Cricket News Suresh Raina Chennai