in

‘मुझे पता था ऐसा ही होगा’, बेन स्टोक्स के इस फैसले से चेन्नई के फैन्स हुए नाराज

पिछले साल दिसंबर में ऑक्शन में चेन्नई फ्रेंचाइजी ने बेन स्टोक्स को 16.25 करोड़ रुपये में खरीदा था।

Ben Stokes (Image Source: Twitter)
Ben Stokes (Image Source: Twitter)

बेन स्टोक्स नेशनल ड्यूटी के बाद इंडियन टी-20 लीग 2023 में चेन्नई टीम की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे। हालांकि, बेन स्टोक्स ने साफ कर दिया है कि वह इंडियन टी-20 लीग 2023 में कुछ ही मैच में खेल सकेंगे, क्योंकि वह खुद को आयरलैंड टेस्ट और एशेज के लिए तैयार करना चाहते हैं।

आपको बता दें कि पिछले साल दिसंबर में आयोजित इंडियन टी-20 लीग ऑक्शन में चेन्नई फ्रेंचाइजी ने बेन स्टोक्स पर बड़ा दांव लगाते हुए 16.25 करोड़ रुपये में खरीदा था। अब इंडियन टी-20 लीग का शेड्यूल जारी हुआ, जिसमें 28 मई को फाइनल मुकाबला खेला जाना है। इसके चार दिन बाद ही इंग्लैंड को आयरलैंड के साथ टेस्ट मैच खेलना है।

अब आयरलैंड के साथ खेलने को लेकर एक सवाल के जवाब में स्टोक्स ने कहा, हां मैं जरूर खेलंगा। मैं खुद से सुनिश्चित करूंगा कि मैं समय पर इस मैच के लिए तैयार रहूं। मैंने साथी खिलाड़ियों से भी बात की है एशेज के लिए क्या करना है। क्योंकि ये मैच हमारे लिए काफी मायने रखते हैं। हमें आयरलैंड से मैच हारकर एशेज में जाना पसंद नहीं होगा। यही वजह है कि आयरलैंड के साथ टेस्ट मैच हमारे लिए जरुरी है।

इंग्लिश खिलाड़ी के इस बयान के बाद अंदाजा लगाया जा रहा है कि बेन स्टोक्स ने अप्रत्यक्ष रूप से इंडियन टी-20 लीग को बीच में छोड़ने की बात कही है। बहरहाल, इस खबर के बाद चेन्नई के फैन्स काफी नाराज नजर आए। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी निराशा जाहिर की।

यहां देखें फैन्स के रिएक्शन्स

इंडियन टी-20 लीग 2023 के लिए चेन्नई की टीम-

एमएस धोनी (कप्तान), डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, अंबाती रायडू, सुभ्रांशु सेनापति, मोइन अली, शिवम दुबे, राजवर्धन हैंगरगेकर, ड्वेन प्रिटोरियस, मिचेल सेंटनर, रवींद्र जडेजा, तुषार देशपांडे, मुकेश चौधरी, मथीशा पाथिराना, सिमरजीत सिंह, दीपक चाहर, प्रशांत सोलंकी, महेश तीक्षणा, अजिंक्य रहाणे, बेन स्टोक्स, शेख रशीद, निशांत सिंधु, काइल जैमीसन, अजय मंडल, भगत वर्मा।

Cristiano Ronaldo (Image Source: Twitter)

बिकने जा रही क्रिस्टियानो रोनाल्डो की शानदार मैनचेस्टर हवेली, इतनी रखी गई है कीमत

IND vs AUS भारत ऑस्ट्रेलिया ODI वनडे

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने वनडे सीरीज के लिए किया खतरनाक स्क्वॉड का ऐलान, कोहली-रोहित के छूट गए पसीने…