आईपीएल इतिहास की दूसरी सबसे सफल टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल के पिछले सीजन में 9वें पायदान पर रहने के बाद, इस साल शानदार वापसी करते हुए 28 मई को खेले जाने वाले फाइनल में जगह बना ली है। चेन्नई ने आईपीएल 2023 के पहले क्वालीफायर मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस को हराकर फाइनल का सफर तय किया।
इस साल फाइनल में पहुंचने के साथ ही चेन्नई खेले गए 14 सीजन में से 10 सीजन में फाइनल में पहुंचकर एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम किया है। चेन्नई इस रिकॉर्ड के साथ सबसे ज्यादा बार आईपीएल फाइनल में पहुंचने वाली टीम बन चुकी है। हालांकि, 28 मई को खेले जाने वाले फाइनल से पहले चेन्नई को झटका लग सकता है। मीडिया में आई एक रिपोर्ट्स के मुताबिक अहमदाबाद में खेले जाने वाले मुकाबले से चेन्नई के कप्तान धोनी बाहर हो सकते हैं।
अंपायर से बहस के चलते धोनी पर लग सकता है बैन
चेन्नई ने क्वालीफायर-1 में गुजरात को हराकर फाइनल का टिकट कटा लिया है। जहां उसका मुकाबला 28 मई को क्वालीफायर-2 की विजेता के साथ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा।
हालांकि, उस अहम मुकाबले से पहले चेन्नई को एक झटका लग सकता है। मीडिया में आई एक रिपॉर्टस के मुताबिक धोनी को गुजरात के खिलाफ खेले गए पहले क्वालीफायर मुकाबले में अंपायर से बहस करते देखा गया था। इस बहस के चलते करीब 4-5 मिनट तक खेल रुका था। अगर धोनी अंपायर से बहस करके खेल को रुकवाने के दोषी पाए गए तो उन पर एक मैच का प्रतिबंध लग सकता है।
लेकिन अभी तक इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। दरअसल, मामला गेंदबाज मथीशा पथिराना के दूसरे ओवर के दौरान का है। पथिराना पहला ओवर करने के बाद मैदान से बाहर चले गए थे। जब पथिराना दूसरा ओवर करने आए तब तक उन्होने मैदान पर निर्धारित समय नहीं बिताया था। इस वजह से अंपायर ने उनको ओवर करने से रोक दिया, तब धोनी ने अंपायर से बहस करते हुए 4-5 मिनट का समय निकाल दिया था। अगर धोनी दोषी करार दिए जाते हैं तो चेन्नई के लिए यह बड़ा झटका होगा।