Advertisment

IPL 2021: हैदराबाद पर 6 विकेट से जीत दर्ज कर चेन्नई सुपर किंग्स प्लेऑफ में पहुंची

आईपीएल 2021 के 44वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने हैदराबाद को 6 विकेट से हराकर प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है।

author-image
Justin Joseph
New Update
(Image Credit- IPL/BCCI)

(Image Credit- IPL/BCCI)

आईपीएल 2021 के 44वें मुकाबले में महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने हैदराबाद को 6 विकेट से हराकर प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है। इससे पहले सनराइजर्स ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 134 रन बनाये। जवाब में गायकवाड़ और फाफ डु प्लेसिस की शानदार पारी की बदौलत चेन्नई ने 19.4 ओवर में चार विकेट खोकर 139 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। इस सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स की 11 मैचों में यह 9वीं जीत है।

Advertisment

साहा के अलावा लय में नजर नहीं आया कोई बल्लेबाज

सनराइजर्स हैदराबाद के लिए पिछले मैच के हीरो रहे जेसन राय और रिद्धीमान साहा ने पारी की शुरुआत की। दोनों ने धीमी शुरुआत की। हालांकि सनराइजर्स को पहला झटका जोश हेजलवुड ने दिया, जिन्होंने जेसन राय (2) को पवेलियन भेजा। सनराइजर्स को बड़ा झटका तब लगा, जब कप्तान केन विलियमसन (11) सस्ते में पवेलियन लौट गए। इसके बाद प्रियम गर्ग (7) भी जल्द आउट हो गये। प्रियम गर्ग के बाद हैदराबाद का चौथा विकेट रिद्धिमान साहा (44) के रूप में गिरा। साहा ने अपनी पारी एक चौका और दो छक्का लगाया।

साहा के अलावा सनराइजर्स हैदराबाद का कोई भी बल्लेबाज इस मैच में लय में नजर नहीं आया और नियमित अंतराल पर हैदराबाद के विकेट गिरते रहे। अभिषेक शर्मा (18) रन और अब्दुल समद (18) रन ने कुछ उपयोगी पारी खेली। जेसन होल्डर (5) भी कोई कमाल नहीं दिखा सके। अंतिम ओवरों में राशिद खान ने 17 रन की नाबाद पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में दौ चौके लगाये। भुवनेश्वर कुमार (2) रन बनाकर नाबाद रहे। हैदराबाद ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 134 रन बनाये। चेन्नई के लिए जोश हेजलवुड और ड्वेन ब्रावो सफल गेंदबाज रहे। हेजलवुड ने 3 विकेट चटकाए तो ब्रावो ने दो विकेट लिए।

Advertisment

गायकवाड़ और डु प्लेसिस की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी

जवाब में टारगेट का पीछा करने उतरी चेन्नई की शुरुआत शानदार रही। ऋतुराज गायकवाड़ और फाफ डु प्लेसिस ने चेन्नई को तेज शुरुआत दिलाई। दोनों ने पावरप्ले में बेहतरीन शॉट्स लगाये। उन्होंने हैदराबाद के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 75 रनों की साझेदारी की। हालांकि 75 रन के स्कोर पर गायकवाड़ होल्डर का शिकार हुए। उन्होंने 38 गेंदों पर चार चौके और दो छक्के की मदद से 45 रन की शानदार पारी खेली।

गायकवाड़ के आउट होने के बाद क्रीज पर आये माईन अली ने भी कुछ शानदार शॉट्स लगाये। हालांकि वह 17 रन बनाकर राशिद खान की गेंद पर बोल्ड हो गये। इसके बाद जेसन होल्डर ने सुरेश रैना (2) और फाफ डु प्लेसिस को आउट किया। डु प्लेसिस ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 3 चौके और दो छक्के की मदद से 41 रन बनाये। इसके बाद धोनी और रायडू ने टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया। धोनी (14) और रायडू (17) की नाबाद पारी की दम पर चेन्नई ने 19.4 ओवर में 4 विकेट खोकर 139 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। हैदराबाद के लिए जेसन होल्डर सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 3 विकेट लिए।

Cricket News General News Chennai MS Dhoni INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 dwayne bravo Hyderabad Moeen Ali Faf du Plessis T20-2021