Advertisment

IPL 2021: बैंगलोर को 6 विकेट से हराकर चेन्नई सुपर किंग्स अंक तालिका में पहुंची टॉप पर

सीएसके ने 4 विकेट के नुकसान पर 157 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया और इस जीत के साथ टीम अंक तालिका में पहले स्थान पर पहुंच गई।

author-image
Justin Joseph
New Update
chennai super kings

chennai super kings

आईपीएल 2021 के 35वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 6 विकेट से हरा दिया। आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 156 रन बनाये। जवाब में खेलने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स ने 19वें में 4 विकेट के नुकसान पर 157 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। इस जीत के साथ ही चेन्नई प्वाइंट टेबल में पहले पायदान पर पहुंच गयी है।

Advertisment

आरसीबी की तेज शुरुआत

टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी की टीम ने तेज शुरुआत की। विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल ने ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए पावरप्ले में 55 रन जुटाए। दोनों ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। यहीं नहीं दोनों ने पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की। आरसीबी का पहला विकेट 111 रन के स्कोर पर गिरा। कप्तान कोहली 53 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें ब्रावो ने आउट किया। कोहली ने अपनी पारी में एक छ्क्का और 6 चौके लगाये।

एबी डिविलियर्स सस्ते में लौट पवेलियन

Advertisment

कोहली के आउट होने के बाद एबी डिविलियर्स क्रीज पर आये, लेकिन कुछ खास नहीं कर पाये और 12 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गये। हालांकि एक तरफ देवदत्त पडिक्कल आरसीबी के लिए रन जुटाते रहे। बैंगलोर को तीसरा झटका पडिक्कल के रूप में लगा। पडिक्कल ने 50 गेंदों पर 70 रन की तेज तर्रार पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके और 3 छक्के लगाए।

चेन्नई के गेंदबाजों ने की वापसी

चेन्नई ने मैच में वापसी करते हुए आरसीबी के रन रेट पर लगाम लगा दी। इसके बाद आरसीबी के लगातार अंतराल पर विकेट गिरते रहे और टीम निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट पर 156 रन ही बना सकी। ड्वेन ब्रावो ने आखिरी के ओवरों में कमाल की गेंदबाजी की। उन्होंने 4 ओवर में 3 विकेट झटके और 24 रन दिए। इसके अलावा शार्दुल ठाकुर ने 2 और दीपक चाहर के खाते में 1 विकेट आया।

Advertisment

लक्ष्य का पीछा करने उतरी सुपर किंग्स

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई की टीम ने भी तेज शुरुआत की। फाफ डु प्लेसिस और ऋतुराज गायकवाड़ पारी की शुरुआत में ही आरसीबी के गेंदबाजों पर हावी हो गये। दोनों ने पावरप्ले का भरपूर इस्तेमाल करते हुए 6 ओवर में 59 रन जोडे़। हालांकि यह जोड़ी देर तक टिक नहीं पाई और 71 के स्कोर पर आरसीबी का पहला विकेट गिरा। ऋतुराज 38 रन बनाकर चहल की गेंद पर आउट हो गये। कोहली ने उनका शानदार कैच पकड़ा। इसके तुरंत बाद फॉफ डु प्लेसिस भी आउट हो गये। उन्होंने 31 रन की पारी में 2 चौके और 2 छक्के लगाये।

रायडू और मोईन अली ने स्कोर 100 के पार पहुंचाया

इसके बाद बल्लेबाजी करने आये अंबाती रायडू और मोईन अली ने मोर्चा संभाला और आरसीबी के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। दोनों ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 47 रनों की साझेदारी की। लेकिन 118 के स्कोर पर चेन्नई को मोईन अली के रूप में तीसरा झटका लगा। मोईन अली 18 गेंदों में 23 रन बनाकर हर्षल पटेल का शिकार हुए।

अंबाती रायडू ने 16वें ओवर में हर्षल पटेल के दो गेंदो पर लगातार दो चौके लगाये, लेकिन हर्षल पटेल ने ओवर की चौथी गेंद पर रायडू को पवेलियन का रास्ता दिखाया। इस तरह चेन्नई का चौथा विकेट गिरा। रायडू ने 3 चौके और एक छक्के की मदद से 32 रन बनाये। इसके बाद मैदान में उतरे महेंद्र सिंह ने सुरैश रैना के साथ मिलकर टीम को जीत दिलाई। धोनी 11 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं रैना 17 रन पर नाबाद रहे। आरसीबी की ओर से हर्षल पटेल ने 25 रन देकर 2 विकेट लिए।

Cricket News Virat Kohli General News Chennai MS Dhoni INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 Bangalore Faf du Plessis T20-2021