Advertisment

चेन्नई vs लखनऊ : आज इस टीम की होगी जीत और यह 5 खिलाड़ी दिलाएंगे आपको ज्यादा पॉइंट्स!

Chennai vs Lucknow: इंडियन टी-20 लीग 2023 में आज 3 मार्च को चेन्नई और लखनऊ आपस में भिड़ेंगी। एक ओर जहां चेन्नई अपना पहला मैच

author-image
Manoj Kumar
New Update
चेन्नई लखनऊ Chennai vs Lucknow

Chennai vs Lucknow: इंडियन टी-20 लीग 2023 में आज 3 मार्च को चेन्नई और लखनऊ आपस में भिड़ेंगी। एक ओर जहां चेन्नई अपना पहला मैच हारकर इस मुकाबले में उतरेगी तो वहीं, केएल राहुल की लखनऊ अपने पहले मैच के जीत के सिलसिले को बरकरार रखना चाहेगी। यह मुकाबला चेन्नई के चेपक स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मुकाबला शाम को 7:30 बजे से खेला जाएगा।

Advertisment

Chennai vs Lucknow: दोनों में से कौन सी टीम है ताकतवर?

बात करें दोनों टीमों की तो हमें बल्लेबाजी और केएल राहुल और रुतुराज गायकवाड़ के बीच ओपनिंग टक्कर देखने को मिलेगी। दोनों अपनी टीमों को कमाल की शुरुआत देने के लिए जोर देंगे।

जबकि राहुल के सलामी जोड़ीदार काइल मेयर्स दिल्ली की खिलाफ कमाल का खेले थे वहीं, चेन्नई के लिए रुतुराज गुजरात के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था। चेपक की पिच पर राहुल और रुतुराज दोनों के पास पर्याप्त अनुभव है। जबकि राहुल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकदिवसीय मैच खेलने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे, रुतुराज अब एक महीने से चेपक में ट्रेनिंग कर रहे हैं। 

Advertisment

वे जानते हैं कि जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ेगा पिच धीमी होती जाएगी और यह जरूरी है कि वे अपनी टीमों को अच्छी शुरुआत दें। बात करें गेंदबाजी डिपार्टमेंट की तो इसमें चेन्नई काफी कमजोर नजर आ रही है क्योंकि उनके पास बेहतरीन गेंदबाजी विकल्प नहीं। वहीं, लखनऊ की बात करें तो मार्क वूड बेहद ही अच्छे फॉर्म में हैं और इस मैच में भी उनका जलवा चल सकता है। ऐसे में शायद आज चेन्नई यह मुकाबला जीते क्योंकि वह अपने होम ग्राउंड में खेल रही है।

Chennai vs Lucknow: आइए जानें वह 5 खिलाड़ी जो इस मैच में आपको दिला सकते हैं ज्यादा पॉइंट्स

  • रुतुराज गायकवाड़- गायकवाड़ ने चेन्नई के पहले मैच में 92 रनों की पारी खेली थी और वह शानदार फॉर्म में हैं। इसलिए ऐसा लग रहा कि वह आज के मैच में सबसे ज्यादा पॉइंट्स कमाएंगे।
  • काइल मेयर्स- काइल मेयर्स ने लखनऊ के लिए काफी ताबड़तोड़ रन जड़े थे।
  • बेन स्टोक्स - ऑल राउंडर स्टोक्स इस मैच में वापसी कर सबको चौंका सकते हैं।
  • मार्क वुड - गेंदबाजी में फिलहाल मार्क वुड का कोई तोड़ नहीं है।
  • राजवर्धन हैंगरगेकर - चेन्नई के युवा गेंदबाज आज आपको हैरान करेंगे।

 आइए देखें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

चेन्नई 

डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, बेन स्टोक्स, अंबाती रायडू, मोईन अली, शिवम दूबे, एमएस धोनी (कप्तान), रवींद्र जडेजा, मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, राजवर्धन हैंगरगेकर

लखनऊ

केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, निकोलस पूरन, दीपक हुड्डा, आयुष बडोनी, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या, आवेश खान, मार्क वुड, रवि बिश्नोई, जयदेव उनादकट

Cricket News General News Chennai INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 Lucknow Ben Stokes Ruturaj Gaikwad