इंडियन टी-20 लीग 2022 सीजन में चेन्नई के लिए मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक तेज गेंदबाज दीपक चाहर इंडियन टी-20 लीग के 15वें संस्करण से पीठ की चोट के कारण बाहर हो गए हैं। इससे टूर्नामेंट में चेन्नई के अभियान को बड़ा झटका लगा है।
इस सीजन चेन्नई ने अपने स्ट्राइक गेंदबाज दीपक चाहर के बिना टूर्नामेंट में प्रवेश किया और टीम की शुरुआत अब तक बेहद खराब रही है। टीम ने अब तक चार मुकाबले खेले हैं और चारों मुकाबलों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में चाहर के बाहर होने से टीम का मनोबल और टूटेगा। टूर्नामेंट शुरू होने से पहले चेन्नई ने मेगा नीलामी में चाहर को 14 करोड़ रुपये की भारी राशि खर्च कर खरीदा था।
एनसीए में रिहैब के दौरान पीठ में लगी चोट
सूत्रों के मुताबिक भारत और चेन्नई के गेंदबाज को बैंगलोर में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में अपने रिहैब के दौरान पीठ में चोट लग गई और अब टूर्नामेंट में उनकी उपलब्धता की कोई संभावना नहीं है। शुरू में चाहर की चोट को लेकर चेन्नई फ्रेंचाइजी ने हमेशा दावा किया कि वह अप्रैल के दूसरे सप्ताह से पहले फिट हो जाएंगे, लेकिन पीठ की इंजरी ने चेन्नई की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।
फरवरी में क्वाड्रिसेप की चोट का करना पड़ा सामना
बता दें कि फरवरी में वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत की टी-20 सीरीज के दौरान चाहर को क्वाड्रिसेप की चोट का सामना करना पड़ा था और इस कारण से वह श्रीलंका के खिलाफ सीरीज से भी बाहर हो गए थे। उसके बाद से ही वह बैंगलोर स्थित एनसीए में हैं।
दीपक चाहर गेंद के साथ बल्ले से भी टीम में अपना योगदान देते हैं। उनके पास बड़े-बड़े शॉट्स लगाने की क्षमता है और इसी वजह से चेन्नई फ्रेंचाइजी ने चाहर के लिए भारी बोली लगाई। 2018 सीजन से चेन्नई से जुड़ने के बाद दीपक चाहर ने फ्रेंचाइजी के लिए 58 विकेट लिए हैं।