तमिलनाडु प्रीमियर लीग में 19 जुलाई मंगलवार को खेले गए 22वें मुकाबले में चेपक सुपर गिल्लीज ने सलेम स्पार्टन्स को 7 विकेट से हराया। इस जीत के साथ चेपक की टीम अंकतालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। उसके 6 मैचों में 4 जीत के साथ 8 अंक है। पहले बल्लेबाजी के लिए कहे जाने के बाद सलेम स्पार्टन्स की टीम 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 113 रन ही बना सकी। आसान से लक्ष्य का पीछा करते हुए चेपक सुपर गिल्लीज ने 3 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया।
आसानी से हासिल किया लक्ष्य
सलेम स्पार्टन्स ने आसान लक्ष्य का पीछा करने के दौरान मजबूत शुरुआत की। सलामी बल्लेबाज कौशिक गांधी और एन जगदीशन ने विपक्षी गेंदबाजों पर धावा बोला और पहले विकेट के लिए 89 रन जोड़े। हालांकि जगदीशन के रूप में चेपक सुपर गिल्लीज को पहला झटका लगा। उन्होंने 33 गेंदों में 5 चौके की मदद से 39 रन बनाए।
अगले ओवर में कौशिक भी 46 रन बनाकर आउट हो गए। उन्होंने 3 चौके और 2 छक्के लगाए। हालांकि इसके बाद सोनू यादव ने 7 गेंदों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 26 रन बनाए, जिसमें एक चौका और तीन छक्के शामिल थे। 14.5 ओवर में चेपक सुपर गिल्लीज ने 3 विकेट के नुकसान पर 117 रन बनाकर लक्ष्य हासिल किया।
चेपक के गेंदबाजों ने की किफायती गेंदबाजी
इससे पहले सलेम स्पार्टन्स के लिए गोपीनाथ ने अच्छी बल्लेबाजी की। उनके अलावा शीर्ष क्रम में किसी और बल्लेबाज ने कुछ खास योगदान नहीं दिया। गोपीनाथ ने 45 गेंदों में चार चौके और एक छक्के की मदद से 42 रन बनाए। अंत में अभिषेक (23) और अश्विन (14) ने कुछ उपयोगी रन बनाए। जिसकी मदद से स्पार्ट्न्स की टीम 6 विकेट पर 113 रन बना सकी।
चेपक सुपर गिल्लीज की ओर से गेंदबाजों ने शानदार काम किया। सभी गेंदबाजों ने किफायती गेंदबाजी की। एम सिद्धार्थ सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने अपने चार ओवर के कोटे में सिर्फ 13 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। वहीं सोनू यादव, एलेक्जेंडर और अरुण कुमार को 1-1 विकेट मिला।